मुजफ्फरपुर : गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे मेहदी हसन चौक के पास एक बैंक लूटने के इरादे से पहुंचे अपराधियों की पुलिस से भिड़ंत हो गयी. चारों ओर से घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें एक जवान िगर जाने से जख्मी हो गया. अपराधी अपनी दो बाइक छोड़ कर फरार हाे गये. एक बाइक नयी है.
उसे कांटी स्थित एजेंसी से खरीदी गयी है. मौके से एक 7.65 एमएम का खोखा भी पुलिस को मिला है. पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. मेहंदी हसन चौक स्थित एक बैंक लूटने के इरादे से जुटे अपराधियों बारे में एसएसपी को सूचना मिली. उनके निर्देश पर टाइगर मोबाइल के जवान जितेंद्र,धर्मदेव और श्याम के साथ ही चालक तौहिद तुरंत पहुंच गये. दो बाइक पर सवार चार संदिग्धों की तलाशी लेने