मुजफ्फरपुर: सीएम के आगमन को लेकर शहर में ट्रैफिक व सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये गये हैं. समाहरणालय व परिसदन तक सभी चौक-चौराहाें पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. शहर में 11 स्थानों पर ड्रॉप गेट हाेगा. यहां पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती रहेगी.
ड्रॉप गेट के आगे वाहनों के आवागमन बंद रहेगा. संदिग्धों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. सीसीटीवी के सामने आनेवाले पोस्टर व बैनर को भी हटा दिया गया है. मंगलवार की रात नगर थानेदार केपी सिंह के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम सरैयागंज स्थित सर्वर कक्ष में सीसीटीवी से कैद की गयी तस्वीर का अवलोकन कर रही थी.
यहां होगी पार्किंग
आयुक्त कार्यालय : वीवीआइपी वाहन
एसडीओ कार्यालय : वीआइपी वाहन
डीटीओ कार्यालय : वाहन ठहराव
यहां होगा ड्रॉप गेट
ईचहॉस हाॅस्पिटल मोड़, सर्किट हाउस के दक्षिण, सर्किट हाउस के उत्तर पावर हाउस चौक पर पश्चिम से, माड़ीपुर चौक पूरब से, करबला मोड़ पर उत्तर से धोबी घाट के पास, कंपनी बाग में दक्षिणी सड़क पर पश्चिम की ओर, एसएसपी कार्यालय से पूरब, चक्कर मैदान एसबीआइ एटीएम के पास, बीबी गंज मोड़ पर पश्चिम, बीबी गंज मोड़ पर पूरब़
गायघाट चौक के पास एनएच का एक लेन रहेगा बंद : गायघाट चौक के पास दरभंगा – मुजफ्फरपुर एनएच 57 से गुजरने वाले वाहनों का मार्ग डायवर्ट रहेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण बबूरबनी चौक के पास एनएच के उत्तरी लेन व गायघाट के पास दक्षिण लेन को बंद रखा जा सकता है.
जारंग में 18 ड्रॉप गेट
पंचायत भवन जारंग चौक के पूरब, उत्तर, दक्षिण व पश्चिम, हाइस्कूल जारंग चौक के उत्तर, हाइ स्कूल के पूर्वी द्वार, पर पूरब तरफ से, हाइ स्कूल के पूर्वी मैदान में पश्चिम सड़क पर, कस्तूरबा स्कूल के मोड़ पर सड़क के दक्षिण तरफ, बलुआहा मोड़ पश्चिम तरफ से जारंग मोड़ पर उत्तरी सड़क मोड़ में, टेकुना जाने वाली मोड, गुरूकुल स्कूल के मैदान मोड़ पर, कॉलेज मैदान के प्रवेश द्वार पर, नवनिर्मित पानी टंकी चौक, अशिया चौक पर पूरब की ओर जाने वाली रास्ते पर जारंग में पार्किग स्थल – एनएच होकर आने वाली वाहन के लिए गुरूकुल स्कूल एवं देवनंदन सिंह कॉलेज में (छोटी एवं बड़ी वाहन )- कमरथू लोमा मार्ग से आने वाले वाहनों के कस्तूरबा स्कूल के सामने वाले मैदान में – वीवीआइपी वाहनों का पार्किग जारंग पल्स टू स्कूल में एवं हाइस्कूल के पूर्वी मैदान में