Advertisement
जाम में फंसी एंबुलेंस युवक की मौत, हंगामा
मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट पुल पर जाम में एक बार फिर एंबुलेंस फंसने से युवक की मौत हो गयी. सायरन बजने के बाद भी लोगों ने एंबुलेंस को साइड नहीं दिया. मौत से आक्रोशित परिजनों ने पुल पर ही जम कर हंगामा किया. हालांकि स्थानीय लोगों के समझाने पर रोते-बिलखते गांव चले गये. मृतक की पहचान […]
मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट पुल पर जाम में एक बार फिर एंबुलेंस फंसने से युवक की मौत हो गयी. सायरन बजने के बाद भी लोगों ने एंबुलेंस को साइड नहीं दिया. मौत से आक्रोशित परिजनों ने पुल पर ही जम कर हंगामा किया. हालांकि स्थानीय लोगों के समझाने पर रोते-बिलखते गांव चले गये. मृतक की पहचान सकरा थाने के सुजावलपुर निवासी लक्षण साह के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि ज्यादा बीमार होने पर उसे परिजन लेकर एसकेएमसीएच आये थे. डॉक्टरों ने चेकअप के बाद जांच लिखा. परिजन उसे एंबुलेंस से लेकर जूरन छपरा जा रहे थे. पुल पर ही गाड़ी फंस गयी.
परिजनों ने कई लोगों से हाथ जोड़ कर पीछे गाड़ी करने के लिए गुहार लगायी. लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी. आगे निकलने की होड़ में आधे घंटे जाम में फंसे रहने की कारण उसकी मौत एंबुलेंस में ही हो गयी. शरीर में हलचल नहीं देख परिजन आक्रोशित हो गये. पुल पर ही हंगामा करने लगे. लोगों ने कहा कि पुलिस के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराना होगा. अशोक झा, टुल्लू सिंह व रंजीत कुमार ने बताया कि अखाड़ाघाट पुल पर सुबह शाम अक्सर जाम लग रहता है. पुलिस नाका पर ही रहती है, लेकिन दूसरे छोर पर नहीं जाती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement