पुलिस शंकर राय सहित बाइक सरगना अनीश कुमार के निशानदेही पर नगर, सिवाइपट्टी और मीनापुर पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर पांच चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया है. इसमें दो माह पहले जमालाबाद के विश्वकर्मा चौक से लूटी गयी बाइक की भी बरामदगी हो गयी है. हिरासत से भगा ले जाने में आरोपित उसके पिता होरिल राय को भी गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दिया है.
Advertisement
नशीले पदार्थों की तस्करी करता है बाइक चोर गिरोह का सरगना
मुजफ्फरपुर/मीनापुर. नगर पुलिस ने बाइक चोरी के साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी करनेवाले एक अंतरजिला गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह का सरगना अनीश सहित चार शातिर बाइक चोर और इन्हें संरक्षण देनेवाले मीनापुर के जदयू नेता शंकर राय को भी पुलिस चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शंकर राय […]
मुजफ्फरपुर/मीनापुर. नगर पुलिस ने बाइक चोरी के साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी करनेवाले एक अंतरजिला गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह का सरगना अनीश सहित चार शातिर बाइक चोर और इन्हें संरक्षण देनेवाले मीनापुर के जदयू नेता शंकर राय को भी पुलिस चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
नजर पड़ी तो जमादार ने लगायी आवाज : एक सप्ताह पूर्व नगर थाने के हिरासत से फरार अनीश को नगर पुलिस रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान सुबह नौ बजे करबला चौक से दबोच लिया. जमादार रंजीत से नजर मिलते ही वह बाइक मोड़ भागने लगा. इस पर जमादार चिल्लाया,सर.. अनीशवा भाग रहा है. इसके बाद वहां उपस्थित पूरी पुलिस टीम खदेड़ कर अनीश कुमार को पकड़ लिया. बाइक पर बैठे युवकों की पहचान मीनापुर के ही शिवेंद्र कुमार और नितेश कुमार के रूप में हुई. तलाशी के क्रम में बाइक की डिक्की से एक किलोग्राम गांजा भी बरामद हुआ. पूछताछ में अनीश ने गांजा की तस्करी की बात भी स्वीकार ली.
जदयू नेता सहित कई पकड़े गये चोरी की बाइक के साथ : अनीश के साथ पकड़े गये शिवेंद्र और नितेश पुलिसिया पूछताछ में बाइक चोरी,लूट व नशीले पदार्थ के कारोबार में संलिप्त करने की बात स्वीकार ली. उसके निशानदेही पर नगर पुलिस,मीनापुर व सिवाइपट्टी थानेदार के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर चोरी की चार बाइक बरामद कर लिया. साथ ही इस घटना में शामिल जदयू नेता शंकर राय और मीनापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज गांव निवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इनके पास चोरी की तीन बाइक को भी बरामद किया है. आकाश अपने घर के पास पोखर में चोरी की बाइक को छिपा कर रखे हुए था. पूछताछ में गिरफ्तार आकाश ने पुलिस को बताया कि उसने अनीश से एक पैशन प्रो बाइक खरीदी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement