नगर आयुक्त को एस्टिमेट बना योजनाओं को टेंडर में भेजने के लिए कहा गया. साथ ही सड़क व नाला निर्माण की गुणवत्ता सही रहे, इसके लिए मेयर ने कहा कि अब बिना महापौर, उप महापौर व नगर आयुक्त के संयुक्त निरीक्षक के कोई भी पेमेंट नहीं होगा. मीटिंग में स्टांप शुल्क का पैसा जिला प्रशासन की ओर से रिलीज नहीं करने पर डीएम को पत्र लिखने का आदेश मेयर ने दिया.
Advertisement
निर्माण की गुणवत्ता की संयुक्त जांच के बाद ही भुगतान
मुजफ्फरपुर: नगर निगम को विकास की पटरी पर दौड़ाने के लिए सोमवार को महापौर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें उप महापौर मानमर्दन शुक्ला के अलावा नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन व कई अन्य पार्षद मौजूद थे. इसमें स्थायी समिति में लिये गये निर्णय के अनुरूप सभी वार्डों में पांच-पांच लाख रुपये के […]
मुजफ्फरपुर: नगर निगम को विकास की पटरी पर दौड़ाने के लिए सोमवार को महापौर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें उप महापौर मानमर्दन शुक्ला के अलावा नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन व कई अन्य पार्षद मौजूद थे. इसमें स्थायी समिति में लिये गये निर्णय के अनुरूप सभी वार्डों में पांच-पांच लाख रुपये के दो-दो चयनित योजनाओं का काम जल्द से जल्द शुरू करने पर विचार-विमर्श हुआ.
नौ को होगी निगम बोर्ड की बैठक
नौ दिसंबर को नगर निगम बोर्ड की बैठक हो सकती है. मेयर ने नगर आयुक्त को तिथि की अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है. इसमें शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने से लेकर साफ-सफाई, पेयजल समेत अन्य मुद्दों पर बहस होगी. पार्षद अजय कुमार ओझा ने बाथरूम का टंकी साफ करनेवाले चार से पांच टैंक समेत मशीन की खरीदारी करने का प्रस्ताव उप महापौर को सौंपा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement