13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के बीच हुई मारपीट के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दामोदरपुर में बवाल, छह बाइक फूंकी, रोड़ेबाजी

मुजफ्फरपुर: कांटी थाने के दामोदरपुर में शनिवार की दोपहर बच्चों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से दो घंटे तक रोड़ेबाजी व लाठी-डंडे चले. आधा दर्जन बाइक व स्कूटी को आग के हवाले कर दिया गया. सूचना मिलते ही डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी […]

मुजफ्फरपुर: कांटी थाने के दामोदरपुर में शनिवार की दोपहर बच्चों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से दो घंटे तक रोड़ेबाजी व लाठी-डंडे चले. आधा दर्जन बाइक व स्कूटी को आग के हवाले कर दिया गया. सूचना मिलते ही डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार रोड़ेबाजी के बीच ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये.

स्थिति बेकाबू होता देख दोनों अधिकारियों ने खुद से हेलमेट पहन कर कई उपद्रवियों को खदेड़ कर पकड़ा. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया. हालांकि, रोड़ेबाजी में तीन पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दो दर्जन से अधिक लोग आंशिक रूप से चोटिल हैं. सभी का निजी व सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. मौके से अाधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. देर रात तक सिटी एसपी खुद कैंप कर रहे थे. दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए शांति समिति की बैठक की गयी है.

सरपंच का आरोप, लड़कियों से कर रहा था बदसलूकी
एक पक्ष से सरपंच ने कहा कि हमारे घर के सामने एक मकान में 15-20 लड़के दिन भर अड्डा जमाये बैठे रहते हैं. पूरे दिन ताश व कैरम खेलते हैं. वहां से गुजरने वाली युवतियों से छेड़खानी करते हैं . यही नहीं, रात 12 बजे तक डीजे पर अश्लील गाना बजा कर डांस करते हैं. शनिवार की दोपहर अड्डा जमानेवाले कुछ युवक उनके मोहल्ले में घुस गये. मोहल्ले के युवकों ने इसका विरोध किया, तो उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद फोन कर कुछ और लोगों को बुला कर उनके घर पर हमला कर दिया. विरोध करने पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
सरपंच पति ने साजिश के तहत कराया हमला
दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि सरपंच पति ने साजिश के तहत उनके घर पर हमला कराया है. उसके रूम में मोहल्ले के आठ-दस लड़के पढ़ते हैं और कैरम खेलते हैं. उसका दोस्त सूरज अपने दोस्त के साथ आइटीआइ क्लास देखने गया था. इस बीच मोहल्ले का सोनू नाम का लड़का उसको गाली-गलौज कर भगा दिया. कुछ देर बाद जब वह अपने दोस्त सूरज, मिट्ठू व प्रकाश के साथ कैरम खेल रहा था, तो सरपंच पति के साथ मिल कर सभी ने हमला कर दिया. विरोध करने पर रोड़ेबाजी करने लगे. उसके व चाचा के घर पर रोड़ेबाजी कर दिया.
बच्चों के विवाद में दो गुटों में पथराव हुआ था. इसमें कुछ बाइक में भी आग लगा दी गयी थी. मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
विवेक कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें