मुजफ्फरपुर: नवरूणा कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआइ ने सीतामढ़ी में तैनात दारोगा अमान अशरफ व ज्ञान प्रकाश समेत तीन दारोगाओं से अलग-अलग से एक घंटे तक पूछताछ की. तीनों की तैनाती सितंबर 2012 में नगर थाने में थी. अपहरण कांड की जांच के लिए बनी विशेष टीम में 24 दारोगा शामिल थे.
दाेनों से सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम ने वनरूणा के घर के पास बने होटल के कर्मचारियों की भूमिका से जुड़े सवाल किये. उनसे पूछा गया कि अपहरण की रात कोई कर्मचारी अनुपस्थित तो नहीं था. तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार ने दोनों को नवरूणा के घर के पास बने होटल के कर्मचारियों से पूछताछ के साथ पूर्व में होटल छोड़ चुके स्टाफ के सत्यापन करने की जिम्मेदारी सौंपी थी.
नवरूणा अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए 24 पुलिस अधिकारियों की 12 टीम बनी थी. नवरूणा के स्कूल से लेकर उसकी सहेलियों से पूछताछ, शहर के भूमाफियाओं की जानकारी जुटाना, मोबाइल टावर के गार्ड व मोबाइल सर्विलांस सहित कई बिंदु पर जांच की गयी थी. जांच टीम से जुड़े कई पुलिस अधिकारियों से सीबीआइ पूछताछ कर चुकी है.