सरैया: थाना क्षेत्र के शिवपुर घोघराहा गांव में विधायक अशोक कुमार सिंह के पैतृक निवास स्थान के पास शुक्रवार की देर रात हथियार से लैस करीब 24 डकैतों ने दो घरों पर धावा बोल दिया. तीन लाख की संपत्ति लूट ली. डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए दो बम विस्फोट भी किये. विरोध करने पर डकैतों ने दो महिला व एक पुरुष को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले की सूचना पर पहुंचे विधायक, उनके भाई मनोज सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने पर डकैत भागे. डकैत बगल के चार घरों में भी प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे.
मामले में पीड़ित किसान गगनदेव भगत व लक्ष्मण भगत ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 11.25 बजे 25 से 30 की संख्या में हथियार से लैस डकैत दक्षिण दिशा से घर पर पहुंचे. घर के सभी सदस्य सोये हुए थे. छत और पीछे के दरवाजे को तोड़ते हुए डकैत घर के अंदर प्रवेश कर गये. घर के लोगों को बंधक बना लिया. सबसे पहले लक्ष्मण भगत के घर में लूटपाट की. विरोध करने पर लक्ष्मण भगत के पुत्र चंदन कुमार (25), उनकी पत्नी कांति देवी व जानकी कुंवर काे बांस के फठ्ठा से पिटाई कर जख्मी कर दिया. इसके बाद कुछ डकैतों ने गगनदेव भगत के घर में लूटपाट शुरू कर दी. घर में रखे ट्रंक को तोड़ कर आभूषण, महंगे कपड़े, कुछ नकदी तथा एक लैपटॉप लूट लिये. लक्ष्मण भगत के घर से 40 हजार नकदी, आभूषण व महिलाओं के शरीर पर पहने हुए आभूषण को जबरन ले लिये. दोनों जगहों से करीब तीन लाख की संपत्ति बदमाशों ने लूटी है. विधायक और उनके भाई ने बदमाशों पर फायरिंग की. उसके बाद डकैतों ने दो बम विस्फोट किया. घटना में घायल तीनों लोगों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है.
घटना में लूट व बमबारी की पुष्टि पारू विधायक अशोख कुमार सिंह व स्थानीय मुखिया रामप्रवेश सहनी ने भी की. मामले की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी मो अलाउदीन व एसआइ प्रमोद कुमार यादव ने गृहस्वामी व घायलों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार से तीन अज्ञात चोरों 40 हजार रुपये नगद समेत लाखों की संपत्ति चोरी होने का आवेदन दिया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले में छानबीन जारी है.