13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10-20 का स्टांप पेपर भी होगा मान्य

सेना बहाली. 40 हजार आवेदकों को राह मुजफ्फरपुर : नन ज्यूडिशियल स्टांप के लिए परेशान सेना बहाली के आवेदकों के लिए राहत की खबर है. अब वे 20 रुपये से अधिक किसी भी नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर शपथ पत्र जमा कर सकते हैं. सरकार के नियम के अनुसार 100 रुपये या उससे अधिक के […]

सेना बहाली. 40 हजार आवेदकों को राह

मुजफ्फरपुर : नन ज्यूडिशियल स्टांप के लिए परेशान सेना बहाली के आवेदकों के लिए राहत की खबर है. अब वे 20 रुपये से अधिक किसी भी नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर शपथ पत्र जमा कर सकते हैं. सरकार के नियम के अनुसार 100 रुपये या उससे अधिक के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र नहीं देने की बाध्यता खत्म हो गयी है. प्रभात खबर में गुरुवार को ‘100 से कम का स्टांप पेपर मान्य नहीं, सेना बहाली में 10 व 20 रुपये की मांग’ शीर्षक से खबर छपने के बाद अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया.
15 फरवरी 2013 को संशोधित भारतीय स्टांप अधिनियम एक्ट व इंडियन आर्मी एक्ट 1911 का मिलान किया गया. सेना भर्ती के अधिकारी व जिला अवर निबंधक ने इस मुद्दे पर मंथन की. इसके बाद स्टांप अधिनियम के अनुच्छेद-4 में जिक्र आर्मी एक्ट 1911 के तहत 20 रुपये से अधिक के नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर दिये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र को सेना ने स्वीकार करने की बात कही है.
नन ज्यूडिशयल स्टांप पेपर को लेकर परेशान सेना बहाली के अभ्यर्थियों को राहत
मामला सामने आने के बाद सेना के कर्नल ने संपर्क साधा है. स्टांप एक्ट में सेना अभ्यर्थियों को 100 रुपये से कम के स्टांप पेपर पर भी शपथ पत्र देने का जिक्र है. हमने ट्रेजरी अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में स्टांप पेपर उपलब्ध कराने को कहा है. इसके बाद भी कोई वेंडर गलत तरीके से पैसा लेकर स्टांप बेचते पकड़े जाते हैं, तब उनका लाइसेंस रद्द होगा.
संजय कुमार ग्वालिया, जिला अवर निबंधक, मुजफ्फरपुर
10, 20 व 100 रुपये के नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर के लिए अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. आसानी से उपलब्ध 20 रुपये से अधिक 100 रुपये तक के स्टांप पेपर पर भी अभ्यर्थी शपथ पत्र के साथ बहाली के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अमरजीत सिंह मल्लिक, एआरओ, सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर
ट्रेजरी को पर्याप्त मात्रा में स्टांप उपलब्ध कराने का निर्देश
सेना व जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के दौरान नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर के लिए सेना बहाली के अभ्यर्थियों को परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए बीच का रास्ता निकाला गया. अभ्यर्थियों से अधिक पैसे लेकर स्टांप पेपर देने की मिल रही शिकायत को खत्म करने के लिए जिला अवर निबंधक संजय कुमार ग्वालिया ने ठोस कदम उठाया है. जिला कोषागार पदाधिकारी से पर्याप्त मात्रा में 20 रुपये से अधिक के स्टांप पेपर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उन्होंने सेना बहाली तक जिन-जिन वेंडरों को स्टांप उपलब्ध कराना है, आंकड़े के साथ उन विक्रेताओं की सूची भी मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें