मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच की एमबीबीएस छात्रा के फेसबुक पर अश्लील पोस्ट डालने का मामला गरमाया गया है. आरोपित छात्रों के डर से छात्रा हॉस्टल छोड़ दिया है. गुरुवार को वह अपने भाई को कॉलेज में बुला कर उसके साथ घर चली गयी.
Advertisement
मेडिकल छात्रा ने छोड़ा हॉस्टल
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच की एमबीबीएस छात्रा के फेसबुक पर अश्लील पोस्ट डालने का मामला गरमाया गया है. आरोपित छात्रों के डर से छात्रा हॉस्टल छोड़ दिया है. गुरुवार को वह अपने भाई को कॉलेज में बुला कर उसके साथ घर चली गयी. इधर, छात्रा द्वारा आरोपित छात्रों के पक्ष में उसके क्लास के साथी आ […]
इधर, छात्रा द्वारा आरोपित छात्रों के पक्ष में उसके क्लास के साथी आ गये हैं. वे छात्रा द्वारा लगाये गये आरोप को झूठा बता रहे हैं. कॉलेज प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए विशेष टीम गठित की है. प्रभारी प्राचार्य डॉ विनय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर छात्रा के परिजन गुरुवार की सुबह कॉलेज पहुंचे थे. इस बीच कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हो गये. वे मामले को झूठा बता कर हंगामा कर रहे थे. उन्होंने छात्रों को समझा-बुझा कर हॉस्टल भेज दिया. इधर, बवाल बढ़ता देख छात्रा के परिजन उसे अपने साथ लेकर चले गये. प्रभारी प्राचार्य का कहना है
छात्रा के परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है. कॉलेज का माहौल शांतिपूर्ण है. प्राचार्य डॉ विकास कुमार छुट्टी से लौट आये हैं. उनको पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है.
पुलिस में शिकायत पर छात्रा को मिली धमकी. छात्रा द्वारा फेसबुक पर अश्लील पोस्ट डालने की थाने में शिकायत करने पर आरोपित छात्रों ने उसे अंजाम बुरा होने की धमकी दी थी. डरी छात्रा ने इसकी सूचना अपने परिजन को दी. गुरुवार को उसके परिजन कॉलेज पहुंचे और आरोपित छात्र की गिरफ्तारी की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement