13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसीसी ऋण शिविर 11 व 25 जून को

मुजफ्फरपुर: वरीय उपसमाहर्ता भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीएलसीसी की बैठक हुई. बैठक में ऋण योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2013-14 में 2608 करोड़ रुपये जिले का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही बैंकों की ओर से ऋण उपलब्ध कराने के लिए आम लोगों के बीच चलाये जा […]

मुजफ्फरपुर: वरीय उपसमाहर्ता भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीएलसीसी की बैठक हुई. बैठक में ऋण योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2013-14 में 2608 करोड़ रुपये जिले का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही बैंकों की ओर से ऋण उपलब्ध कराने के लिए आम लोगों के बीच चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी.

बैठक में आरबीआइ (भारतीय रिजर्व बैंक) के एजीएम रामा शंकर प्रसाद ने बैंकों को सतर्कता बरतते हुए सही लोगों को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में औराई विधायक राम सूरत राय ने केसीसी में बिचौलिये के हावी होने की शिकायत की. इस पर वरीय उप समाहर्ता ने सभी बैंकों को बिचौलिये राज को समाप्त करने का निर्देश दिया.

वहीं सभी प्रखंड व पंचायत स्तर पर केसीसी वितरण कैंप लगा कर किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. विधायक की मांग पर तत्काल 11 व 25 जून को जिले के सभी प्रखंडों में कैंप लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं छात्रों की सुविधा को देखते हुए 16 व 30 जुलाई को सभी प्रखंड में शिक्षा ऋण शिविर लगाने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें