जिला परिषद की बैठक में बिजली पर सदस्यों का फूटा गुस्स
Advertisement
लीची को बीमा के दायरे में लाने का प्रस्ताव सरकार को भेजेंगे
जिला परिषद की बैठक में बिजली पर सदस्यों का फूटा गुस्स मुजफ्फरपुर : लीची को फसल बीमा की श्रेणी में शामिल करने की मांग काफी समय से हो रही है. शनिवार को जिला परिषद की बैठक में भी यह मामला उठा. चर्चा के दौरान पार्षद मनोज कुमार यादव व सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि […]
मुजफ्फरपुर : लीची को फसल बीमा की श्रेणी में शामिल करने की मांग काफी समय से हो रही है. शनिवार को जिला परिषद की बैठक में भी यह मामला उठा. चर्चा के दौरान पार्षद मनोज कुमार यादव व सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में लोगों के आय का मुख्य साधन लीची है. प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई बार इसकी फसल बर्बाद हो जाती है. बावजूद किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिलता. तय हुआ कि इस मामले में संबंधित विभाग से अनुशंसा की जायेगी.
बैठक में फसल क्षति का मामला भी उठा. मुशहरी के जिला पार्षद अमित कुमार ने कहा कि बाढ़ के कारण फसल बर्बाद हो गयी, लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला. उन्होंने बटाईदार किसानों को भी मुआवजा दिलाने की मांग की. चर्चा के दौरान मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने चूना व ब्लीचिंग पाउडर खरीद में गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिले में इस मद में 54 लाख रुपये खर्च किये गये. बावजूद कई क्षेत्रों में इसे उपलब्ध ही नहीं कराया गया.
बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी ने की. मौके पर उपाध्यक्ष निरुपमा सिंह, एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह, बोचहां विधायक बेबी देवी, औराई विधायक सुरेंद्र कुमार, सकरा विधायक लालबाबू राम, डीडीसी शैलजा शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व जिला परिषद मौजूद थे.
पीएचसी में डॉक्टर, स्कूल में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठा
बैठक में स्कूलों में शिक्षकों व पीएचसी में चिकित्सकों की कमी का मामला भी उठा. साहेबगंज के जिला पार्षद मनोज यादव ने पीएचसी में महिला चिकित्सक की अनुपलब्धता का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में सीएस ने 15 दिनों के अंदर चिकित्सक मुहैया करा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक यह पूरा नहीं हुआ.
बैठक में बिजली समस्या को लेकर भी सदस्यों का गुस्सा फूटा. उनका आरोप था कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी उपभोक्ताओं को महीनों
तक बिजली कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement