यहां उनके पिता रिटायर्ड इंजीनियर केवी वर्मा और किरायेदार एसबीआइ लाइफ के जोनल मैनेजर देवेंद्र कुमार रहते थे. दीपावली के समय वे पत्नी के साथ पुत्र अनुपम कमल के यहां दिल्ली चले गये थे. वहीं किरायेदार देवेंद्र कुमार छठ मनाने सपरिवार अपने मूल गांव सहरसा चले गये थे.
घर खाली देख 25-26 की रात चोर उनके घर का सात ताला काट करीब पांच लाख से अधिक का सामान गायब कर दिया. इसमें अनुपम कमल के घर से लैपटॉप समेत करीब चार लाख के सामान और किरायेदार देवेंद्र के कमरे से एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. पड़ोसियों ने किवाड़ खुला देख अनुपम व देवेंद्र को सूचना दी. इसके बाद दिल्ली से अनुपम कमल और सहरसा से देवेंद्र रविवार की सुबह यहां पहुंचे.