मुजफ्फरपुर: अखाड़घाट पुल मरम्मत कार्य में घोटाला की आशंका पर जिलाधिकारी ने जांच टीम का गठन किया था. जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट एसडीओ पूर्व सुनील कुमार ने मंगलवार को जिलाधिकारी को सौंप दी.
जांच रिपोर्ट में बड़े घोटाले की आशंका से संबंधित रिपोर्ट सौंपे जाने की बात बताई जा रही है. हालांकि रिपोर्ट के संबंध में एसडीओ ने कुछ भी बताने से इंकार किया है.
जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि अभी उन्होंने रिपोर्ट देखी नहीं है. सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट में प्राक्कलन का 20 प्रतिशत काम ही नहीं होने की बात बताई गई है. हालांकि अब तक स्टीमिट की कॉपी पुल निर्माण निगम द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने के क ारण अभियंता सहित टीम के अन्य सदस्य जांच करने वहां नहीं पहुंच पाये है. जिससे स्पष्ट रूप से यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर बजट की कितनी राशि का खर्च इस मरम्मत कार्य में किया गया और किया जा रहा है.