झपहां थाना के लिए भी एक एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. पर, एसएसपी ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को पत्र लिख कर इसे नाकाफी बताया है. उनके अनुसार, झपहां में 20 सिपाही के रहने के लिए बैरक, चार उच्च वर्गीय व छह निम्नवर्गीय आवास का निर्माण होना है. इसके लिए न्यूनतम डेढ़ एकड़ जमीन की जरूरत होगी.
साहेबगंज थानाक्षेत्र में राजेपुर, अहियापुर थानाक्षेत्र में गरहां व एसकेएमसीएच व सदर थानाक्षेत्र के कच्ची-पक्की में भी नया थाना बनाने का प्रस्ताव है. हालांकि, इसके लिए जिला प्रशासन अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं करा सका है. एसएसपी ने डीएम से इन थानों के लिए भी जमीन जल्द उपलब्ध कराने को कहा है.