13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच नये थानों के भवन निर्माण को जमीन चिह्नित

मुजफ्फरपुर: जिले में पांच नये थाना भवनों के निर्माण के लिए पहल शुरू हो गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण) को पत्र लिख कर इसके लिए जमीन चिह्नित कर लेने की सूचना दी. साथ ही मांग की है कि भवन निर्माण शुरू करायी जाये. जिन थानों के लिए जमीन चिह्नित की […]

मुजफ्फरपुर: जिले में पांच नये थाना भवनों के निर्माण के लिए पहल शुरू हो गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण) को पत्र लिख कर इसके लिए जमीन चिह्नित कर लेने की सूचना दी. साथ ही मांग की है कि भवन निर्माण शुरू करायी जाये. जिन थानों के लिए जमीन चिह्नित की गयी है, वे हैं- कटरा में जजुआर (एक एकड़), मीनापुर में रामपुर हरि (0.94 एकड़), गन्नीपुर (0.55 एकड़), बेला (एक एकड़) व पानापुर (0.50 एकड़).

झपहां थाना के लिए भी एक एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. पर, एसएसपी ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को पत्र लिख कर इसे नाकाफी बताया है. उनके अनुसार, झपहां में 20 सिपाही के रहने के लिए बैरक, चार उच्च वर्गीय व छह निम्नवर्गीय आवास का निर्माण होना है. इसके लिए न्यूनतम डेढ़ एकड़ जमीन की जरूरत होगी.

साहेबगंज थानाक्षेत्र में राजेपुर, अहियापुर थानाक्षेत्र में गरहां व एसकेएमसीएच व सदर थानाक्षेत्र के कच्ची-पक्की में भी नया थाना बनाने का प्रस्ताव है. हालांकि, इसके लिए जिला प्रशासन अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं करा सका है. एसएसपी ने डीएम से इन थानों के लिए भी जमीन जल्द उपलब्ध कराने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें