11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम के पहले दिन अशर-ए-मुहर्रम की मजलिस

मुजफ्फरपुर : मुहर्रम की शुरुआत के साथ ही शुक्रवार से मजलिस का दौर शुरू हो गया. जिले के सभी शिया इमामबाड़ों में मजलिस का आयोजन किया गया. कमरा मुहल्ला स्थित शिया इमामबाड़ा में मौलाना सैयद ताहिर हुसैन ने मजलिस को बयान फरमाया. इधर, हसन चक बंगरा इमामबाड़ा में सैयद जैगम अली यावर मंजिल की ओर […]

मुजफ्फरपुर : मुहर्रम की शुरुआत के साथ ही शुक्रवार से मजलिस का दौर शुरू हो गया. जिले के सभी शिया इमामबाड़ों में मजलिस का आयोजन किया गया. कमरा मुहल्ला स्थित शिया इमामबाड़ा में मौलाना सैयद ताहिर हुसैन ने मजलिस को बयान फरमाया. इधर, हसन चक बंगरा इमामबाड़ा में सैयद जैगम अली यावर मंजिल की ओर से अशर-ए-मुहर्रम की मजलिस हुई.

इसको लखनऊ से आये मौलाना सकलैन हैदर ने खिताब फरमाया. पेशखानी वसीम अब्बास ने किया. मौके पर हदीसे इश्के बजा, ला एल्हा इल अल्लाह, मेयाने तेगो सेना ला एल्हा इल अल्लाह, जहां रसूल के नक्शे कदम वहीं पे अली, वहीं हुसैन

जहां ला एल्हाइल अल्लाह, सवाते वैयते दरबारे शाम और हुसैन, कहां यजीद कहां ला एल्हा इल अल्लाह जैसे पंक्तियों को पढ़ते हुए लोगों ने मातम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें