गायघाट : जारंगडीह चौक के पास एनएच-57 पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार जारंगडीह निवासी अरुण कुमार सिंह व बल्लभ मंडल बाइक में पेट्रोल लेने के लिए जैसे ही जारंगडीह चौक कट प्वाइंट से पेट्रोल पंप की तरफ बढ़े, तो दरभंगा की तरफ से आ रही टेंपो ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर फेंका गये. इस दौरान टेंपो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
ग्रामीणों ने दोनों घायलों के पीएचसी पहुंचाया. अरुण सिंह की गंभीर स्थिति को देख कर एसकेएमसीएच भेजा गया. यहां इलाज के दौरान अरुण सिंह (50) की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद जब शव शाम करीब चार बजे वापस आया, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-57 पर शव को रख जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित हो गया. जाम की सूचना पर अविलंब बीडीओ पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे पारिवारिक लाभ योजना की राशि देंगे व मुख्यमंत्री श्रमिक लाभ योजना के लिए भी अनुशंसा करेंगे. बीडीओ के आश्वासन के बाद एनएच से करीब 45 मिनट बाद जाम हटा.
तीन घायल : सकरा. श्यामपुर व नारोपट्टी गांव में सोमवार को हादसे में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में श्यामपुर गांव के रोहित कुमार(20), अजीत कुमार(28) व नारोपट्टी गांव की अर्चना देवी(26) शामिल हैं.