मुजफ्फरपुर : एक ओर सरकार कहती है कि बिना टेंडर वसूली का कोई भी काम निगम नहीं करे. राजस्व वसूली को बढ़ाने पर जोर है. समीक्षा बैठक के दौरान भी गुरुवार को मंत्री सुरेश शर्मा ने इसको लेकर नगर आयुक्त को सख्त निर्देश दिये. निगम के इनकम को बढ़ाने के लिए हर तरह का काम टेंडर से करने का निर्देश दिया. दूसरी ओर, घिरनी पोखर व जवाहरलाल रोड सब्जी मंडी के वसूली के लिए नगर निगम ने पिछले दिनों जो टेंडर निकाला है, उस पर मेयर सुरेश कुमार ने रोक लगा दी है. मेयर ने रोक लगाते हुए नगर आयुक्त से वसूली से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तलब की है.
Advertisement
मंत्री बोल रहे टेंडर कीजिए मेयर ने लगायी रोक
मुजफ्फरपुर : एक ओर सरकार कहती है कि बिना टेंडर वसूली का कोई भी काम निगम नहीं करे. राजस्व वसूली को बढ़ाने पर जोर है. समीक्षा बैठक के दौरान भी गुरुवार को मंत्री सुरेश शर्मा ने इसको लेकर नगर आयुक्त को सख्त निर्देश दिये. निगम के इनकम को बढ़ाने के लिए हर तरह का काम […]
इधर, अखबारों में विज्ञापन छपने के दो दिनों बाद मेयर की ओर से अचानक लगायी गयी रोक से निगम प्रशासन असमंजस में पड़ गया है. नगर आयुक्त अब मंत्री की बात मानें या मेयर की. इसको लेकर वे पेशोपेश में पड़ गये हैं. हालांकि, मामला राजस्व वसूली से जुड़ा है. टेंडर के लिए अखबारों में जो विज्ञापन छपे हैं, इसमें लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं. इसलिए नगर आयुक्त ने वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह को संचिका तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया है.
नगर आयुक्त मानते हैं कि अगर टेंडर नहीं होता है और राजस्व वसूली नहीं बढ़ सकता है. तब सरकार व विभागीय अधिकारी उनकी गरदन पकड़ेंगे. इस स्थिति में वे चाहते हैं कि राज्य सरकार से जो गाइड-लाइन जारी है. उसका शत प्रतिशत पालन हो.
सब्जी मंडी के वसूली के लिए निकाले गये टेंडर पर बढ़ा विवाद पेशोपेश में निगम अधिकारी
घिरनी पोखर व जवाहरलाल रोड सब्जी मंडी की वसूली के लिए टेंडर पर मेयर की आपत्ति
नगर आयुक्त ने टैक्स दारोगा को दिया संचिका बढ़ाने का निर्देश
मेरे आदेश के बिना नगर आयुक्त ने टेंडर निकाला है. हमने राजस्व वसूली से संबंधित रिपोर्ट तलब की, जो अब तक नहीं उपलब्ध हो सका है. इसलिए हमने टेंडर पर रोक लगा दी है. पहले हम समीक्षा करेंगे, फिर टेंडर की प्रक्रिया होगी.
सुरेश कुमार, मेयर, नगर निगम मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement