ग्रिड के अधिकारियों की मानें, ताे दिन में लोड कम रहता है. शाम को पीक आॅवर में पांच बजे से रात 11 बजे तक लोड बढ़ता है. इससे पीक आॅवर में थोड़ी परेशानी होगी, चूंकि कुछ लोड को मुशहरी ग्रिड पर शिफ्ट कर दिया गया है. पीक आॅवर में एक से दो घंटे का रोटेशन रहेगा. ग्रिड ने तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार की सुबह से मेनटेनेंस काम शुरू हो जायेगा. विश्वकर्मा पूजा से पहले मेनटेनेंस का काम पूरा हो जायेगा.
गत एक सितंबर को ग्रिड में फॉल्ट आने के कारण एक घंटे के लिए आधे जिले में ब्लैक आउट हो गया था. पीटी पुराना होने के कारण इससे बिजली ट्रिप कर रही थी. ऐसे में ग्रिड के अधिकारियों ने फौरन इसके मेनटेनेंस की तैयारी शुरू कर दी. हाल में मेनटेनेंस नहीं होने के कारण एसकेएमसीएच पीएसएस का पीटी जल गया था. ग्रिड से पीक आॅवर में 120 मेगावाट आपूर्ति की डिमांड है, लेकिन एस्सेल का सिस्टम दुरुस्त नहीं होने के कारण पीक आॅवर में ग्रिड पर अधिकतम 90 मेगावाट का लोड रहता है. बुधवार की रात को भी अधिकतम 80 मेगावाट का लोड था.