Advertisement
मालगाड़ी से टकरायी डीजल पाइप, फुट ओवरब्रिज में अटकी
मुजफ्फरपुर: जंक्शन पर मंगलवार की दोपहर बड़ी दुर्घटना टल गयी. हुआ यूं कि दोपहर 2:40 बजे दो नंबर ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी का का बैगन नंबर 17 डीजल पाइप से टकरा गया. इससे पाइप क्षतिग्रस्त हो गया और डीजल नाला में बहने लगा. बोगी पाइप से इतनी जोर से टकरायी कि तेज आवाज के […]
मुजफ्फरपुर: जंक्शन पर मंगलवार की दोपहर बड़ी दुर्घटना टल गयी. हुआ यूं कि दोपहर 2:40 बजे दो नंबर ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी का का बैगन नंबर 17 डीजल पाइप से टकरा गया. इससे पाइप क्षतिग्रस्त हो गया और डीजल नाला में बहने लगा. बोगी पाइप से इतनी जोर से टकरायी कि तेज आवाज के कारण ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हवलदार मेवालाल की नजर क्षतिग्रस्त पाइप पर पड़ी.
उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना देकर गाड़ी को रुकवाया. ठीक उसी समय रेलवे बोर्ड की टीम यात्री सुविधा का जायजा ले रही थी. इस घटना से कुछ देर के लिए जंकशन में अफरा-तफरी मच गयी. यात्री अनहोनी की आशंका से इधर-उधर भागने लगे. पांच घंटे तक मालगाड़ी उसी लाइन पर खड़ी रही. रात आठ बजे मालगाड़ी समस्तीपुर के लिए रवाना हुई.
गार्ड की लापरवाही सामने आयी
मामले की जांच में मालगाड़ी के गार्ड संजीव कुमार चरबे की लापरवाही सामने आयी है. रिपोर्ट के मुताबिक मालगाड़ी जब कपरपुरा से समस्तीपुर के लिए खुली, तो गार्ड ने डिब्बों को बिना चेक किये ही सिगनल दे दिया. इस कारण 17 नंबर बोगी का दरवाजा खुला ही रह गया, जो ट्रैक पर आने के बाद डीजल पाइप से टकरा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement