11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशहरी व मीनापुर में स्थिति गंभीर

मुशहरी: बाढ़ के पानी की तेज रफ्तार ने जनजीवन पर ब्रेक लगा दिया है. बुधवार को नरौली और डुमरी पंचायत के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग हो गया. पूसा मार्ग में नरौली चौक से बुधनगरा जाने वाली सड़क पर दो से तीन फुट पानी बह रहा है. सड़क कई जगहों पर टूट […]

मुशहरी: बाढ़ के पानी की तेज रफ्तार ने जनजीवन पर ब्रेक लगा दिया है. बुधवार को नरौली और डुमरी पंचायत के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग हो गया. पूसा मार्ग में नरौली चौक से बुधनगरा जाने वाली सड़क पर दो से तीन फुट पानी बह रहा है. सड़क कई जगहों पर टूट गयी है. देर शाम प्रखंड मुख्यालय से एनएच 28 को जोड़ने वाली गंगापुर-प्रह्लादपुर पथ में 500 फुट में बाढ़ का पानी जमा है. इससे आवागमन ठप हो गया है. इससे तरौरा गोपालपुर पंचायत के अधिकांश लोगों का पंचायत से सीधा संपर्क भंग हो गया है.

भटौलिया चौर से पानी गंगापुर चौर में प्रवेश कर गया है. बुधवार को भटौलिया के कुम्हार टोली, ततमा टोला, यादव टोला में पानी प्रवेश कर गया है. सुतिहारा, बंकुल, सलहा, जलालपुर, बैकटपुर, द्वारिकनागर, माधोपुर बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गयी हैं. मुजफ्फरपुर- पूसा मार्ग में प्रखंड मुख्यालय चौक पर एक किमी, नरौली चौक से द्वारिकनागर चौक तक डेढ़ किमी ओर सलहा चौक पर पानी की धार उत्तर से दक्षिण की ओर तेज़ी से जा रहा है. इससे तिरहुत नहर को भी खतरा है.

बोचहां. नये पंचायतों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि सर्तकता बरती जा रही है. नरकटिया, मझौली, आदिगोपालपुर, उनसर के नए क्षेत्रों में भी पानी घुसा है. उसकी रिपोर्ट ली जा रही है. प्रभावित इलाकों में 13 जगहों पर राहत शिविर चलायी जा रही है.
कटरा.बागमती के जलस्तर में कमी हो रहा है. बरैठा निवासी अरूण सिंह का कहना है कि खंगुराडीह बंधपुरा सहित अन्य पंचायतों के बाढ़ का पानी लखनदेई नदी होते हुए बागमती नदी में जाने लगा है. बंधपुरा निवासी नंदकिशोर यादव ने कहा कि सीओ से नाव व राहत की मांग की गयी है. सीओ रामकुमार पासवान ने बताया कि जिला से प्राप्त सामग्री का वितरण किया जा रहा है.
हथौड़ी. बागमती नदी की पुरानी धारा में बूढी गंडक का पानी आ जाने के कारण हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरकटिया, कफेन, माधोपुर, पकड़ी, पुनरवारा आदि गांव प्रभावित होने लगे हैं. दर्जनों घर में पानी घुस जाने से लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने लगे हैं. जद यू नेता रंजन कुमार निषाद ने बताया कि यदि गंडक नदी का पानी बागमती नदी में आयी पानी से मिल जाता है तो हथौडी थाना क्षेत्र में भी बाढ की स्थिति भयावह हो सकती है. भाजपा नेता सुधीर सहनी, मेघनाथ सहनी आदि ने सीओ से मिलकर राहत की मांग की है.
डीएम ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा : डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार की सुबह मीनापुर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया.उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के लोगों के परेशानियों को भी जाना. वह मीनापुर चौक पर भी पहुंचे. वहां सड़क पर पानी का तेज बहाव होने के कारण ट्रैक्टर पर चढ़कर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया.उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. पंचायत सचिव बाढ़ राहत का उठाव करेंगे.
इसके बाद पंचायत स्तर पर गठित अनुश्रवण कमेटी की देख-रेख में इसका वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मीनापुर चौक से निजी ट्रेक्टर से सवारी को नहीं ढोया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें