11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री सुरेश शर्मा के आवास के पास कर रहा था हंगामा, पांच घंटे के बाद पुलिस के हाथ आया नशेड़ी युवक

मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर चौक स्थित कलमबाग चौक आरएसएस गली के जयसवाल कंपाउंड में मंत्री सुरेश शर्मा के आवास के समीप नशे की हालत में उत्पात मचा रहे इंजीनियरिंग के छात्र पर काबू पाने में चार थाने की पुलिस को पांच घंटे मशक्कत करनी पड़ी. रात के दस बजे पुलिस के हाथ लगा शिवम थाने पर […]

मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर चौक स्थित कलमबाग चौक आरएसएस गली के जयसवाल कंपाउंड में मंत्री सुरेश शर्मा के आवास के समीप नशे की हालत में उत्पात मचा रहे इंजीनियरिंग के छात्र पर काबू पाने में चार थाने की पुलिस को पांच घंटे मशक्कत करनी पड़ी. रात के दस बजे पुलिस के हाथ लगा शिवम थाने पर भी हंगामा किया. जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कलमबाग चौक आरएसएस गली जयसवाल कंपाउंड में प्रोफेसर अमिताभ कुमार का घर है. उनकी पत्नी पूनम देवी रामदयालु सिंह कांलेज में लाइब्रेरियन के पद पर हैं. उनका इकलौता पुत्र शिवम बंगलोर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. अमिताभ कुमार व उनकी पत्नी कुछ दिन पूर्व तीर्थ यात्रा पर कहीं बाहर गये हुए हैं. इसी बीच मंगलवार की सुबह शिवम बंगलोर से अपने घर आया और ताला काट घर में प्रवेश कर गया.
घर में प्रवेश करने के बाद उसने अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया और शराब की पार्टी शुरू कर दी. नशे में धुत होने के बाद अपने चार साथियों के साथ मुहल्ले में उत्पात मचाने लगा. अपरिचित नवयुवकों के साथ शिवम के दोबारा घर में शराब की पार्टी करने की जानकारी होते ही उसके उत्पात से सहमें मुहल्ले के लोगों ने एसएसपी विवेक कुमार को सूचना दी. शराब पार्टी की सूचना को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और काजीमुहम्मदपुर पुलिस को इस मामले की जांच का आदेश दिया. शाम पांच बजे काजीमुहम्मदपुर पुलिस जयसवाल कंपाउंड पहुंची तो शिवम के दोस्त वहां से खिसक गये. पुलिस जब शिवम को पकड़ने की कोशिश की तो वह छत पर चढ़ गया. नशे में धुत शिवम छत से पुलिस को भी गाली देनी शुरू कर दी.

पुलिस जब भी उसे पकड़ने के लिए छत की ओर बढ़ना चाह रही थी, वह कूद कर जान दे देने की चेतावनी दे रहा था. सूचना मिलने पर वहां नगर, सदर, मिठनपुरा सहित पांच थाने की पुलिस पहुंच गयी. रात के दस बजे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. अंत में रात के 10 बजे नगर थानेदार को सफलता मिली. थानेदार केपी सिंह उसके पड़ोसी के छत के सहारे उसके छत पर पहुंच उसे दबोच लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें