घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. चालक की पहचान रक्सौल निवासी सहजाद के रूप में की गयी है. वह महुवल रैक प्वाइंट पर ठेकेदार के गाड़ी पर लोडर का काम करता है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की गरीब परिवार से आती है. वह घर से शौच से निकली थी. महुवल पूर्वी गुमटी के पास से करीब रात 10.30 बजे उसे तीन लोगों ने उठा लिया. उसे महुवल गांव स्थित सहजाद के डेरे पर बंद कर दिया. लड़की के शोर – शराबा पर लोग जुट गये. लेकिन, दो लड़का किसी तरह निकल कर भाग निकला. इस दौरान सहजाद को लकड़ी के साथ वह पकड़ लिया है. भागने वाले दोनों आरोपित ठेकेदार का मुंशी बताया जा रहा है.