Advertisement
पानी को लेकर सेना के जवानों का जंकशन पर हंगामा
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंकशन पर सोमवार की देर रात समस्तीपुर से आयी अप आर्मी स्पेशल ट्रेन को पानी नहीं मिलने के कारण जवानों ने हंगामा किया. सैन्य जवान समस्तीपुर से ही आक्रोशित थे. ट्रेन जब समस्तीपुर में रुकी, तब समस्तीपुर रेल प्रशासन ने मुजफ्फरपुर में ट्रेनों के कोच में पानी भरने की बात कह गाड़ी को […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंकशन पर सोमवार की देर रात समस्तीपुर से आयी अप आर्मी स्पेशल ट्रेन को पानी नहीं मिलने के कारण जवानों ने हंगामा किया. सैन्य जवान समस्तीपुर से ही आक्रोशित थे. ट्रेन जब समस्तीपुर में रुकी, तब समस्तीपुर रेल प्रशासन ने मुजफ्फरपुर में ट्रेनों के कोच में पानी भरने की बात कह गाड़ी को रवाना कर दिया. यहां जब गाड़ी आयी, तब गाड़ी को मेन लाइन पर लेने के बजाय यार्ड साइड से खड़ा कर दिया गया. इसके बाद पानी नहीं मिलने से परेशान जवानों ने हल्ला-हंगामा करते हुए स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे.
जवान ट्रेन को मेन लाइन पर लेकर पानी भरने की मांग रहे थे. जबकि, स्थानीय रेल प्रशासन जवान को मोतिहारी स्टेशन पर पानी मिलने की बात कह रहे थे. देर रात तक आर्मी जवान व रेल अधिकारियों के बीच इसको लेकर खींचतान चली. अंत में रेल प्रशासन ने ट्रेन को यार्ड से दो नंबर प्लेटफॉर्म पर प्लेस किया. इसके बाद कोच में पानी भर ट्रेन को मोतिहारी रुट पर रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement