10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम फ्राॅड : सरगना समेत पांच गिरफ्तार

सफलता. मिठनपुरा के चतुर्भुज मंदिर के पास से हुई गिरफ्तारी; पिस्तौल, गोली व एटीएम कार्ड बरामद मुजफ्फरपुुर : मिठनपुरा पुलिस ने चतुर्भुज स्थान मंदिर के पास से एटीएम फ्राॅड गिरोह के अंतर्राज्यीय सरगना पंकज सहनी सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पिस्तौल, शराब की बोतलें, एटीएम कार्ड के साथ ही मोबाइल की बरामदगी किया […]

सफलता. मिठनपुरा के चतुर्भुज मंदिर के पास से हुई गिरफ्तारी; पिस्तौल, गोली व एटीएम कार्ड बरामद

मुजफ्फरपुुर : मिठनपुरा पुलिस ने चतुर्भुज स्थान मंदिर के पास से एटीएम फ्राॅड गिरोह के अंतर्राज्यीय सरगना पंकज सहनी सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पिस्तौल, शराब की बोतलें, एटीएम कार्ड के साथ ही मोबाइल की बरामदगी किया है. पंकज ने गिरोह में शामिल 51 से भी अधिक साथियों के नामों का खुलासा किया है. उसकी निशानदेही पर मीनापुर के बखरी में छापेमारी कर पुलिस गिराेह में शामिल एक अन्य अपराधी अभिज्ञान सत्यम को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.
शनिवार की रात एसएसपी विवेक कुमार को मिठनपुरा थाना के चतुर्भुज मंदिर के पास कुछ अपराधियों के जुटने की सूचना मिली थी. उनकी गिरफ्तारी के लिए उन्होंने मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय के नेतृत्व मेें टीम का गठन किया. टीम में सर्विलांस टीम के धनंजय कुमार, मदन कुमार सिंह, मिठनपुरा थाना के दारोगा अमरजीत कुमार, राजू कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल के जवान रविंद्र कुमार, आनंद मोहन, अमित कुमार सहित सैप जवानों को शामिल किया गया. देर रात दो बजे पुलिस टीम को सफलता मिली. पुलिस को देखते ही भागे रहे अपराधियों को दबोच लिया गया. तलाशी के दौरान सभी के कमर से दो-दो बोतल विदेशी शराब, मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित अन्य आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई.
करोड़ों की हेराफेरी में जेल जा चुका है नीरज: कई पुलिसकर्मियों से सांठगांठ रखनेवाला पंकज सहनी पूर्व में भी दो-दो हत्याकांड में जेल जा चुका है. मीनापुर के पिंटू हत्याकांड सहित एटीएम फ्राॅड कांड में उसे जेल भेजा गया था. वहीं गिरफ्तार नीरज चार माह पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है. करोड़ो रुपये की राशि की हेराफेरी में नीरज को सदर पुलिस ने जेल भेजा था. पहले वह एसआइएस कंपनी में कार्यरत था. इसी दौरान उसने करोड़ों रुपये की हेराफेरी की थी. बखरी का अभिज्ञान सत्यम भी एटीएम फ्रांड के केस में जेल जा चुका है. गिरफ्तार पंकज और अभिज्ञान सत्यम ने डेमो कर पुलिस को एटीएम में पहुंचे लोगों की राशि उड़ाने का तरीका भी बताया.
एसएसपी ने गठित की थी टीम
गिरोह में शामिल 50 से अधिक अपराधियों के नामों का खुलासा
पंकज का नाम सुनते ही चौंक गयी पुलिस टीम
गिरफ्तार अपराधियों से उसका नाम-पता पूछ रही पुलिस उस समय चौंक गयी जब उनमें से एक ने अपना नाम पंकज सहनी (मधुबन, मीनापुर) बताया. एटीएम फ्राॅड कांड के सरगना पंकज को पुलिस काफी दिनों से खोज रही थी. गिरफ्तार अन्य अपराधी प्रशांत कुमार (माड़ीपुर), नीरज कुमार सिंह (धुमनगर, मोतीपुर), मुकेश कुमार (फुलकाहां) को लेकर पुलिस थाने पहुंची. पूछताछ में पंकज सहित सभी पकड़े गये अपराधी वहां एक बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए जुटने के साथ ही इस शहर सहित कई राज्यों में एटीएम फ्राॅड कांड करने की घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली. साथ ही गिरोह में शामिल 50 से अधिक अपराधियों के नाम व पते का भी खुलासा कर दिया. उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस बखरी गांव से अभिज्ञान सत्यम को भी गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें