11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: 12 घंटे बाद दोनों युवक बरामद, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के फोरलेन से अपहृत रिटायर्ड दारोगा के पुत्र अमलेश कुमार व उसके किरायेदार विकास कुमार को पुलिस 12 घंटे के अंदर सरैया के बहिलवारा स्थित लीची गाछी से बरामद कर लिया है. साथ ही इस घटना में शामिल तीन अपहर्ताओं को भी लोडेड पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार किया […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के फोरलेन से अपहृत रिटायर्ड दारोगा के पुत्र अमलेश कुमार व उसके किरायेदार विकास कुमार को पुलिस 12 घंटे के अंदर सरैया के बहिलवारा स्थित लीची गाछी से बरामद कर लिया है. साथ ही इस घटना में शामिल तीन अपहर्ताओं को भी लोडेड पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस तीनों अपहर्ताओं को जेल भेज दिया हैं.
बुधवार की सुबह निकले थे बाजार के लिए
अहियापुर के कोल्हुआ निवासी रिटायर्ड दारोगा मदन सिंह का पुत्र अमलेश कुमार अपने किरायेदार विकास कुमार के साथ बुधवार की सुबह बाजार के लिए निकला था. जैसे ही वह सदातपुर फोरलेन के पास पहुंचा पहले से घात लगाये तीन अपहर्ता दोनों को बाइक सहित अपहृत कर साथ लेते चले गये.
परिजनों से मांगी तीन लाख फिरौती
अपहृत अमलेश के पिता मदन सिंह दारोगा थे. हाल ही में वे सेवानिवृत हुए हैं. अपहर्ता उन्हें फोन कर फिरौती में तीन लाख रुपये की मांग की. राशि नहीं देने या इस घटना की सूचना पुलिस को देने पर दोनों की हत्या करने की धमकी भी दी.
पश्चिमी डीएसपी के नेतृत्व में गठित की टीम
एक साथ दो युवकों के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहृत दोनों युवकों की बरामदगी के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन की. टीम में कांटी थानेदार रघुनाथ प्रसाद, सदर थाना के प्रभारी थानेदार रमेश कुमार मिश्रा व तुर्की ओपी प्रभारी चरणजीत प्रसाद को शामिल किया गया.
फिरौती की रकम लेने पहुंचे अपहर्ताओं की निशानदेही पर हुई बरामदगी : अपहृतों की बरामदगी के लिए जाल बिछा रही पुलिस को देर शाम सफलता मिली. फिरौती की रकम वसूलने के लिए अपहर्ता लगातार मदन सिंह के संपर्क में थे. अपहर्ता उन्हें फिरौती की रकम लेकर तुर्की रेनॉल्ड एजेंसी के पास बुलाया था. इसकी जानकारी मिलते ही पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद सक्रिय हो गये. तुर्की अोपी प्रभारी चरणजीत प्रसाद को उक्त स्थान पर पहुंचने का निर्देश देते हुए कांटी व सदर थानेदार के साथ स्वयं वहां पहुंच गये.

पुलिस छापेमारी में बाइक सवार दो युवक वैशाली के लालगंज थाना निवासी धीरज कुमार व सरैया बहिलवारा के रवि कुमार की गिरफ्तारी हुई. तलाशी में दोनों के पास से लोडेड पिस्तौल व तीन गोली की भी बरामदगी हुई. पूछताछ में दोनों ने अपहृत दोनों युवकों को बहिलवारा के लीची गाछी में छिपा कर रखने का खुलासा कर दिया. इसके बाद पुलिस सरैया थाना के बहिलवारा में छापेमारी कर अमलेश व विकास को बरामद कर लिया. मौके से वैशाली जिले के बेलसर पटेढ़ी निवासी गौरव कुमार की भी गिरफ्तारी हुई. पूछताछ में गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने अपहरण में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर लिया. तीनों को जेल भेज दिया गया है.

अपहर्ता लगातार बदल रहे थे लोकेशन
पुलिस को चकमा देने के लिए अपहर्ता लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था. फिरौती की रकम लेने के लिए मदन सिंह को सबसे पहले रामदयालु में बुलाया था. जानकारी मिलते ही पश्चिमी डीएसपी सदर थानेदार रमेश कुमार मिश्रा के साथ वहां घेराबंदी की. शायद इसकी भनक अपहर्ताओं को लग गयी थी. इसलिए तुरंत लोकेशन बदल दिया. फिरौती की राशि लेकर रामदयालु पहुंचे मदन सिंह ने जब उससे संपर्क किया तो वह थोड़ा आगे बढ़ने के लिए कहा. लेकिन वहां भी नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें