Advertisement
शहर में तीन फ्लाइओवरों के नीचे चार सौ दुकानें, सभी अवैध
मुजफ्फरपुर: शहर की मुख्य बजारों में फ्लाइओवर बने तो थे लोगों की सुिवधा के लिए लेकिन यह पूरी तौर से अतिक्रमण का शिकार हो गये हैं. रेल लाइन के लिए बना माड़ीपुर ओवरब्रिज भी अतिक्रमणकािरयों से नहीं बच सका. यहां लोगों ने अवैध आिशयाने बनालिए प्रभात खबर की टीम ने बुधवार को जब पड़ताल की […]
मुजफ्फरपुर: शहर की मुख्य बजारों में फ्लाइओवर बने तो थे लोगों की सुिवधा के लिए लेकिन यह पूरी तौर से अतिक्रमण का शिकार हो गये हैं. रेल लाइन के लिए बना माड़ीपुर ओवरब्रिज भी अतिक्रमणकािरयों से नहीं बच सका. यहां लोगों ने अवैध आिशयाने बनालिए प्रभात खबर की टीम ने बुधवार को जब पड़ताल की तो मोतीझील, भगवानपुर और आमगोला फ्लाइओवर के नीच 400 दुकानें सजीं मिली. इनमें सबसे अधिक कपड़े की दुकानें थीं. स्मार्ट सिटी में शामिल हो चुके अपने शहर को अब स्मार्ट बनना है, लेकिन जिस तरह से ये दुकानें सजी हैं उससे नहीं लगता है कि इन्हें हटाया जा सकेगा. यही नहीं, आमगोला व माड़ीपुर फ्लाइओवर के नीचे करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध घर बन चुके हैं. फ्लाइओवर के नीचे से अतिक्रमण हटा कर पार्किंग स्थल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से कई बार योजना बनी, लेकिन यह महज फाइलों में ही सिमट कर रह गयी.
मोतीझील में रोजाना लाखों का कारोबार
मोतीझील फ्लाइओवर के नीचे सबसे अधिक रेडिमेड कपड़े की दुकानें हैं. यहां रोजाना लाखों का कारोबार होता है. प्रशासन की ओर से कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चला. लेकिन, हटने के दो-तीन घंटे बाद ही दुकानें फिर से सज गयीं. पास ही नगर थाना, डीएसपी पूर्वी व नगर का कार्यालय भी है. उसके बाद भी स्थिति जस की तस है. नगर निगम की ओर से पार्किंग का टेंडर भी हुआ. लेकिन व्यवस्था नहीं बदली. अब कई बड़े दुकानदारों ने भी पुल के नीचे के स्थल पर कब्जा जमा लिया है. धर्मशाला चौक से लेकर मोतीझील तक ठेले पर होटल, चाय-नाश्ते की दुकान, चूड़ी-लहठी व श्रृंगार की दुकान के साथ फल की दुकानें सजी हुई हैं.
गािड़यां खड़ी होने से लगता है जाम. शहर के व्यस्ततम मार्केट मोतीझील में पार्किंग नहीं होने से पुल के ऊपर ही गाड़ियां खड़ी होती हैं. इससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. भगवानपुर व माड़ीपुर फ्लाइओवर पर भी यही समस्या है. यहां ऑटोवालों ने कब्जा जमा लिया है. चार दिन पहले ही अभियान चलाया गया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.
फ्लाइओवर के नीचे स्थायी दुकानें.भगवानपुर फ्लाइओवर के नीचे स्थायी दुकानें बनने लगी हैं, वैसे तो यहां 125 दुकानें लगती हैं, लेिकन दो दुकानदारों ने टीन शेड के जरिये इन्हें स्थायी रूप देने की कोिशश की है. आमगोला व माड़ीपुर फ्लाइओवर की बात करें, तो यहां लोगों ने अवैध आिशयाने बना िलए हैं. मोतीझील फ्लाइओवर के नीचे भी अवैध आिशयाने बने हैं.
फ्लाइओवर के नीचे दुकान लगाना अवैध है. अतिक्रमण हटाने के लिए पहले भी अभियान चलाया गया था, संबंधित थाना की जिम्मेवारी है कि दोबारा अतिक्रमण लगने पर कार्रवाई करे.
सुनील कुमार, एसडीओ पूर्वी
अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की ओर मिले निर्देश पर निगम हर समय तैयार रहता है. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई होगी.
रविशचंद्र वर्मा, सिटी मैनेजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement