मुजफ्फरपुर : बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नयी दवा इजाद की है, जिसका नाम नीमोकॉल है. इसकी तीन खुराक आपके लाडले को निमोनिया से सुरक्षित रखेगी. 19 जुलाई से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. हर सप्ताह बुधवार व शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को टीका लगाया जायेगा.
Advertisement
बच्चों को निमोनिया से बचाएगी नीमोकॉल की तीन खुराक
मुजफ्फरपुर : बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नयी दवा इजाद की है, जिसका नाम नीमोकॉल है. इसकी तीन खुराक आपके लाडले को निमोनिया से सुरक्षित रखेगी. 19 जुलाई से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. हर सप्ताह बुधवार व शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को टीका लगाया जायेगा. […]
बच्चे के जन्म के बाद छह सप्ताह से नौ माह के अंदर तीन टीका लगाने का प्रावधान है़ टीकाकरण अभियान की विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. अभी सभी पीएचसी को वॉयल उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जहां से आंगनबाड़ी सेविकाएं अपनी सुविधा व जरूरत के अनुसार ले जाकर बच्चों को टीका लगाएंगी. निमोनिया की बीमारी बच्चों के लिए जानलेवा होती जा रही है. अक्सर बीमारी होने पर जब परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचते हैं, तब तक स्थिति काफी गंभीर हो चुकी होती है. ऐसे में पहले ही टीकाकरण होने से निमोनिया का खतरा नहीं रहेगा. विभाग ने इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार कर लिया है. इसी के तहत टीकाकरण शुरू िकया जायेगा.
एक लाख 15 हजार बच्चों के लिए उपलब्ध है दवा : विभाग के पास चार जिलों के एक लाख 15 हजार बच्चों को देने के लिए दवा उपलब्ध है. एक वॉयल में चार बच्चों के लिए दवा उपलब्ध रहती है. अभी 28800 वॉयल मिला है, जिसका वितरण किया जा रहा है.
19 जुलाई से चलेगा अभियान, पीएचसी को भेजी जा रही दवा
निमोनिया की रोकथाम के लिए पहली बार शुरू हो रहा टीकाकरण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement