14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़-सुखाड़ के मद्देनजर विभागों को किया अलर्ट

बंदरा : प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को बाढ़ पूर्व तैयारी और सुखाड़ के मुद्दे पर सीओ राजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन, मनरेगा, आपूर्ति, बालविकास परियोजना समेत सभी विभागों से अलर्ट हो जाने को कहा गया. बाढ़ की स्थिति में पीएचसी में दवा का पर्याप्त स्टॉक रखने, मेडिकल […]

बंदरा : प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को बाढ़ पूर्व तैयारी और सुखाड़ के मुद्दे पर सीओ राजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन, मनरेगा, आपूर्ति, बालविकास परियोजना समेत सभी विभागों से अलर्ट हो जाने को कहा गया. बाढ़ की स्थिति में पीएचसी में दवा का पर्याप्त स्टॉक रखने, मेडिकल टीम का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का पीएचसी प्रभारी को दिया गया. पशुपालन अधिकारी को भी ऐसे निर्देश दिये. सीओ ने सुखाड़ की स्थिति में बिजली विभाग को निर्बाध आपूर्त का निर्देश दिया, ताकि पंप सेट से किसान पटवन कर सकें. किसान को वैकल्पिक खेती करने, डीजल अनुदान वितरण की तैयारी करने का निर्देश कृषि पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में किसान सलाहकार,राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.

एनडीआरएफ की टीम ने दिया प्रशिक्षण. मुशहरी. एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन की पांच सदस्यीय टीम ने शनिवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड व अंचल कर्मियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया. इसमें बाढ़ की स्थिति में बचाव के तरीके बताये गये. सर्पदंश की स्थिति में बचाव की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षकों ने दुर्घटना की स्थिति में रक्तस्राव रोकने, मरहम पट्टी, हृदयगति को दोबारा चालू करने आदि के तरीके भी बताये. प्रशिक्षकों में एनडीआरएफ के एसआइ कार्तिकेश्वर साहू, हवलदार अशोक चौबे, कांस्टेबल जन्मेजय चौबे, हरेंद्र सिंह यादव, जयप्रकाश मिश्रा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें