ट्रेन के बी-वन बोगी में यात्रा कर रही युवती की मां के बयान पर पुलिस ने सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक महिला अपनी पुत्री के साथ मुजफ्फरपुर जंकशन पर ट्रेन के बी-वन कोच में सवार हुई. महिला को बनारस जाना था.
मुजफ्फरपुर जंकशन पर ही आरोपित सिपाही बैठने को लेकर महिला व युवती से उलझ गया. हालांकि, महिला ने जब सीट आरक्षित होने का टिकट दिखाया, तो सिपाही वहां से चला गया लेकिन गाड़ी के मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद रास्ते में दोबारा सिपाही महिला व युवती से उलझ गया. इसके बाद किसी यात्री ने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 182 पर कॉल कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इससे पहले कोच में तैनात टीटीइ ने जीआरपी मोतिहारी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी. ट्रेन के माेतिहारी पहुंचते ही बुधवार की आधी रात को आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी हो गयी. हालांकि, घटना मुजफ्फरपुर जंकशन का होने के कारण मोतिहारी जीआरपी ने केस को मुजफ्फरपुर ट्रांसफर कर दिया.