मिठनपुरा थाने के वीसी लेन की घटना
Advertisement
घरवालों को बेहोश कर एक लाख की संपत्ति उड़ायी
मिठनपुरा थाने के वीसी लेन की घटना गृहस्वामी ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के वीसी लेन में चोरों ने शिक्षक रौशन सिंह के परिवारवालों पर नशीला पदार्थ छिड़क एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना की जानकारी परिवार वालों को तब मिली जब सुबह में वे होश […]
गृहस्वामी ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के वीसी लेन में चोरों ने शिक्षक रौशन सिंह के परिवारवालों पर नशीला पदार्थ छिड़क एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना की जानकारी परिवार वालों को तब मिली जब सुबह में वे होश में आये. इस बाबत पीड़ित शिक्षक ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात चोरों को आरोपित बनाया है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
प्राथमिकी में रौशन ने बताया है कि वह मूल रूप से गायघाट प्रखंड के बरूआरी गांव का रहने वाला है. शहर के वीसी लेन में जेपी सिंह के घर में पिछले दो सालों से किरायेदार के रूप में रह रहे हैं.
बुधवार की रात वह पूरे परिवार के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चले गये. इस बीच रात्रि करीब तीन से पांच बजे के बीच में अज्ञात चोरों ने मेन गेट के ग्रिल का ताला काट कमरे में प्रवेश कर गया. बेड पर सो रहे परिवार के लोगों पर नशीला पदार्थ छीड़क सभी को बेहोश कर कमरे में रखे पांच मोबाइल फोन, 35 हजार नकदी और अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement