13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरुराज की युवती को चलती ट्रेन से फेंका

मुजफ्फरपुर : दलसिंहसराय स्टेशन के 34 व 35 नंबर रेलवे गुमटी के पास मंगलवार की रात चलती बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवती को नीचे फेंक दिया गया. युवती पर नजर पड़ते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी़ पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय महिला भगवानपुर चकसेखू वार्ड एक के भगवान यादव की […]

मुजफ्फरपुर : दलसिंहसराय स्टेशन के 34 व 35 नंबर रेलवे गुमटी के पास मंगलवार की रात चलती बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवती को नीचे फेंक दिया गया. युवती पर नजर पड़ते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी़ पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय महिला भगवानपुर चकसेखू वार्ड एक के भगवान यादव की पत्नी यमुना देवी ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया़

वहां उसका इलाज चल रहा है. युवती ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के बनकट वार्ड नौ के मेंहदीनगर इलाके की रहनेवाली

बरुराज की युवती
मो एजाजुल हक की पुत्री काजल खातून है. सूचना पर समस्तीपुर से पहुंचे जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने युवती से घटना के संबंध में पूछताछ की.
पुलिस को दिये बयान में जख्मी युवती ने बताया कि घर में खाना बनाने के दौरान उसकी शनिवार को बड़ी बहन से कहासुनी हो गयी. गुस्से में वह करीब एक बजे दिन में घर से निकल कर गांव के कोचिंग जानेवाली रास्ते पर चल पड़ी़ रास्ते में वह सिर्फ गांव के युवक मो मिक्की को ही देख सकी़ रास्ता सुनसान होने की वजह से वह आगे चलने लगी. तभी पीछे से किसी ने उसके मुंह पर रुमाल रख कर मुंह दबा दिया़ शायद नशीला पदार्थ सुंघाने की वजह से वह बेहोश हो गयी. उसके साथ आगे क्या हुआ, वह पता नहीं. अगले दिन होश में आने पर उसने खुद को एक कमरे में बंद पाया.
इसी बीच, गांव के मो मिक्की को दो अन्य युवकों के साथ देख कर अपने पिता से बात कराने की बात कही़ उसने बात नहीं करायी़ आकर बात कराने को कह कर चला गया. इस बीच उसके शोर करने पर उस मकान के मालिक भी पहुंचे और उन तीनों से उसे उसके घर पहुंचा देने को कहा. तीनों उसे एक टेंपो पर लेकर स्टेशन चले आये और ट्रेन में बैठा लिया़ इस दौरान उसे मकान या स्टेशन का पता भी नहीं चल सका. ट्रेन में बैठने पर उसे गेट के सामने बुला लिया और उसके बाद क्या हुआ, उसे पता नहीं. होश आने पर अपने को अस्पताल में पाया. मौके पर रेल पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाने वाली महिला से भी पूछताछ की.
सूचना पर जख्मी युवती के पिता व भाई अस्पताल पहुंच चुके थे. उनसे भी पुलिस ने पूछताछ की. रेल थानाध्यक्ष के अलावा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी धनंजय कुमार, दिलीप कुमार मंडल व थाने के अनि आरपी राय व रामकुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई में जुटे थ़े वहीं, पिता पुत्री को वापस घर ले जाने की बात कह रहे थ़े जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज मामला बरूराज थाने को भेजा जा रहा है. युवती के साथ वहीं घटना घटी है़ युवती को बेहतर इलाज व देखभाल के लिए तत्काल उसके अभिभावक को सुपुर्द किये जाने की बात कही़ जख्मी के पास से पुलिस ने सुगौली स्टेशन से मुजफ्फरपुर तक के मेल एक्सप्रेस का एक टिकट व दो जुलाई को कटा बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें