13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइड देने में बस दुर्घटनाग्रस्त बरातियों ने की युवक की धुनाई

सकरा : बरियारपुर-मरीचा मार्ग में बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरुआडीह गांव के पास शुक्रवार की रात बोलेरो को साइड देने के दौरान बरातियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें एक दर्जन बरातियों को चोटें आयीं. गुस्साये बरातियों ने खदेड़ कर बोलेरो सवार एक युवक सरैया गांव निवासी राजेश सिंह(35) को दबोच कर उसकी […]

सकरा : बरियारपुर-मरीचा मार्ग में बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरुआडीह गांव के पास शुक्रवार की रात बोलेरो को साइड देने के दौरान बरातियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें एक दर्जन बरातियों को चोटें आयीं. गुस्साये बरातियों ने खदेड़ कर बोलेरो सवार एक युवक सरैया गांव निवासी राजेश सिंह(35) को दबोच कर उसकी पिटाई कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि बाद में मामले को आपसी सहमति से सलटा लिया गया.

घटना के संबंध में बताया गया कि वैशाली जिले के कटरमाला गांव से दो बस पर सवार होकर बराती मुरौल लौट रहे थे. बेरुआडीह गांव के पास एक बस की स्टेयरिंग फेल हो गयी. इस कारण दोनों बस सड़क पर रुकी थी. इसी क्रम में बोलेरो सवार आधा दर्जन युवक पहुंचे. बस चालक से साइड मांगने लगे.
बस खराब होने के कारण चालक साइड देने में असमर्थता जतायी. इससे गुस्साये बोलेरो सवार युवकों ने बस चालक को बाहर खींचकर उसकी पिटाई कर दी. जबरन बस हटाने को कहा. उनके दबाव में आकर चालक ने बस स्टार्ट किया लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह गड्ढे में पलट गयी. इससे अफरातफरी मच गयी. एक दर्जन बरातियों को चोट लगी. इससे बरातियों में आक्रोश पनप उठा. उनलोगों ने बोलेरो सवार युवकों को खदेड़ा. राजेश सिंह भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची बरियारपुर पुलिस ने राजेश को अस्पताल में भरती कराया. बाद में दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोगों की पहल पर मामला शांत कराया गया़ प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की.
मुरौल लौट रही बस की स्टेयरिंग थी फेल
बोलेरो सवार युवकों ने साइड देने को कहा
इस दौरान चालक की पिटाई कर दी
साइड देने के क्रम में गड्ढे में जा गिरी बस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें