19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल आये प्रोफेसर के पुत्र की हत्या

मुरौल/बंदरा: सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल गांव में ससुराल आये युवक की हत्या जहर देकर कर दी गयी. साक्ष्य को छिपाने के लिए ससुरालवाले उसका शव मुजफ्फरपुर के मां जानकी अस्पताल ले गये. बोलेरो पर लदे शव को अस्पताल के गेट पर ही छोड़ कर वे फरार हो गये. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन […]

मुरौल/बंदरा: सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल गांव में ससुराल आये युवक की हत्या जहर देकर कर दी गयी. साक्ष्य को छिपाने के लिए ससुरालवाले उसका शव मुजफ्फरपुर के मां जानकी अस्पताल ले गये. बोलेरो पर लदे शव को अस्पताल के गेट पर ही छोड़ कर वे फरार हो गये. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन शव लेकर सकरा थाने पहुंचे. पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अभिषेक कुमार उर्फ अमित के पिता प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इसमें मृतक की पत्नी कविता, ससुर हरेंद्र प्रसाद, सास सुनैना देवी व साला सुनील कुमार पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी व सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

बंदरा प्रखंड के तेपरी गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद सिंह शहर के खुदीराम बोस कॉलेज में प्राध्यापक हैं. उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि पिछले वर्ष 11 मार्च को हरेंद्र कुमार की पुत्री कविता से बेटे की शादी की थी. सबकुछ ठीक चल रहा था. इस बीच 22 जून को अभिषेक ससुराल गया था. तब से उसके फोन पर परिवार वालों की बात नहीं हो रही थी. गुरुवार की सुबह खुद कविता ने उन्हें फोन कर बताया कि आपके बेटे की तबीयत सीरियस है. आकर ले जाइये, नहीं, तो कुछ भी हो सकता है. इससे घबरा कर वे कुछ लोगों को साथ लेकर बेटे के ससुराल पहुंचे. वहां कोई नहीं था. फोन पर संपर्क करने पर पता चला कि अभिषेक को मां जानकी अस्पताल ले जाया गया है. वे मां जानकी अस्पताल पहुंचे. वहां अस्पताल के गेट पर खड़ी बोलेरो में अभिषेक का शव पड़ा था. चालक ने बताया कि इलाज के लिए लाते समय पिलखी के आसपास ही अभिषेक की मौत हो चुकी थी. बावजूद उसे यहां तक लाया गया, गाड़ी रुकते ही सभी फरार हो गये. इसके बाद परिजन शव लेकरा सकरा थाने पहुंचे.

बैंक में काम करता था अभिषेक
अभिषेक की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. अमित के चचेरे भाई बाबुल ने बताया कि वह एक बैंक में कार्यरत था. तेपरी के पूर्व सरपंच पति बैद्यनाथ पांडे ने बताया कि परिजनों का कहना है कि अभिषेक का पत्नी से कोई विवाद की बात नहीं थी. वह पहले से किसी बीमारी से भी ग्रसित नहीं था. ससुराल में अचानक उसकी मौत की खबर से परिजनों के साथ गांव के लोग भी हैरत में पड़ गये हैं. वैसे घटना के बाद ससुरालवालों के बर्ताव से हत्या की आशंका है. इधर अभिषेक की मौत के बाद रो-रोकर कविता बीमार हो गयी थी. पुलिस हिरासत में उसे रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. डीएसपी मुत्तफिक अहमद ने भी सकरा थाने पहुंच, घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें