मुजफ्फरपुर: राज्यसात की सुनावाई को लेकर डीएम कोर्ट में हाजिर होने के लिए शराब के धंधे से जुड़े तीन आरोपितों के घर नगर पुलिस के जमादार रंजीत कुमार ने नोटिस चिपकाया है. डीएम कोर्ट में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है.
विगत 13 मई को नगर थाना के अयोध्या प्रसाद लेन (पांडेय गली) निवासी राहुल पटेल के घर से भारी मात्रा में शराब पकड़ाया था. उक्त मकान को सील कर पुलिस इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी थी. मामले में राहुल पटेल, मुध व नीलू देवी को अभियुक्त बनाया गया था.