मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के दवा काउंटर पर शनिवार की सुबह मरीज के परिजनों ने हंगामा किया. उनका आराेप था कि डेढ़ घंटे काउंटर बंद था. हालांकि अस्पताल कर्मचारियों के समझाने के बाद सभी शांत हो गये. काउंटर पर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी दवा का वितरण करते है. आये दिन हंगामा की स्थिति बनी रहती है.
सदर अस्पताल में कुढ़नी मधौली की चंचला देवी को बिना इलाज के ही रेफर कर दिया गया. वह 18 घंटे तक प्रसव के लिए छटपटाती रही.परिजन उसे एम्बुलेंस नहीं मिलने पर ऑटो से निजी अस्पताल ले गए. उनका आराेप था कि शुक्रवार की देर रात अस्पताल पहुंचने पर उन्हें सुबह में आने को कहा गया. उपाधीक्षक डॉ. एनके चौधरी ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी नहीं है. वह जांच करवाएंगे.