11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआइटी में पकड़ा गया मुन्नाभाई

मुजफ्फरपुर : एमआइटी में सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान शनिवार को एक मुन्नाभाई पकड़ा गया. उसके पास से डुप्लीकेट पहचान पत्र भी बरामद हुआ है. चेकिंग के दौरान संदेह होने पर प्राचार्य जेएन झा ने कड़ाई से पूछताछ की, तो मामला सामने आया. प्राचार्य ने इसकी सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंच […]

मुजफ्फरपुर : एमआइटी में सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान शनिवार को एक मुन्नाभाई पकड़ा गया. उसके पास से डुप्लीकेट पहचान पत्र भी बरामद हुआ है. चेकिंग के दौरान संदेह होने पर प्राचार्य जेएन झा ने कड़ाई से पूछताछ की, तो मामला सामने आया. प्राचार्य ने इसकी सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर एसएचओ ब्रह्मपुरा उपेंद्र सिंह ने युवक को हिरासत में ले लिया. प्राचार्य ने थाने में दूसरे के स्थान पर युवक के परीक्षा में शामिल होने व पास से डुप्लीकेट पहचान पत्र बरामद होने को लेकर आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष Â

एमआइटी में पकड़ा
ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
एमआइटी में सेकेंड सेमेस्टर 2017 की इंटरनल परीक्षा चल रही है. शनिवार को छात्र विशाल कुमार, अनुक्रमांक 161161 के स्थान पर मुजफ्फरपुर के अतरदह निवासी अनुराग कुमार परीक्षा दे रहा था. चेकिंग के दौरान संदेह होने पर उससे पूछताछ की गयी, तो फरजीवाड़ा सामने आया. उसके पास से एमआइटी का डुप्लीकेट पहचान पत्र भी बरामद हुआ. प्राचार्य ने सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी. कुछ ही देर में जब पुलिस पहुंची तो एमआइटी में अफरा-तफरी मच गयी. किसी बवाल की आशंका से आस-पास के लोग भी सहम उठे.
बयान:::
एमआइटी से फरजी परीक्षार्थी पकड़ा गया है. इस मामले में प्राचार्य की ओर से आवेदन मिला है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उपेंद्र कुमार, एसएचओ ब्रह्मपुरा
सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ लिया गया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उसके पास से एमआइटी का डुप्लीकेट पहचान पत्र भी बरामद हुआ है.
जेएन झा, प्राचार्य एमआइटी
विशाल की जगह पर परीक्षा दे रहा था अनुराग
चेकिंग के दौरान प्रिंसिपल ने पकड़ा
पास से डुप्लीकेट पहचान पत्र भी मिला
युवक को हिरासत में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस
निगम की जगह होटल की बैठक में शामिल हुए नगर आयुक्त
मुजफ्फरपुर नगर िनगम में नयी सरकार बन गयी है, लेिकन कार्यशैली पुरानी ही है. शनिवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने अंचल इंस्पेक्टरों की बैठक बुलायी थी. इंस्पेक्टर बैठक के िलए नगर आयुक्त के आवास पर पहुंच गये, लेिकन नगर आयुक्त वहां मौजूद नहीं थे. वह स्टेशन रोड के एक होटल में मेयर व िकंगमेकरों के साथ बैठक में शामिल थे, जो लगभग तीन घंटे तक चली.बैठक के बाद जब वह बाहर िनकल रहे थे, जब तसवीर ली गयी तो वह इसका िवरोध करने लगे. इधर, नगर आयुक्त के इंतजार में अंचल इंस्पेक्टर घंटों बैठे रहे और जब वह नहीं आये तो सभी देर शाम वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें