मुजफ्फरपुरः कृषि विभाग के कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा होगी. इसके लिए जिला कृषि विभाग में आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन सोमवार तक जमा होगा. डीएओ कार्यालय में प्राप्त आवेदन को 25 मार्च तक संयुक्त कृषि निदेशालय में जमा किया जायेगा. साथ ही कृषि सचिव के पास 31 मार्च तक जेडीए को सभी आवेदन जमा करना है.
परीक्षा एक व दो जून को होगी. कृषि निदेशक धर्मेद्र सिंह ने डीएओ को इसके लिए निर्देश दिया है. निदेशक ने कहा है कि सभी आवेदनों की विषयवार सूची बनायी जायेगी. मूल आवेदन विभागीय परीक्षा समिति को देना है. सभी कर्मियों की परीक्षा पटना में होगी.