मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला की व्यवस्था इस साल से बदल जायेगी. बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए बैद्यनाथ धाम मंदिर की तरह अरघा लगाया जायेगा. श्रद्धालु गर्भ गृह में प्रवेश नहीं करेंगे. अरघा से ही जलाभिषेक होगा. अरघा गर्भ गृह के बाहर मुख्य गेट के सामने रहेगा. अरघा में जलअर्पण करने के लिए लोहे की सीढ़ी तैयार की गयी है.
श्रद्धालु सीढ़ी पर चढ़ अरघा में जलाभिषेक करते हुए बाबा का दर्शन भी कर सकेंगे. मंगलवार को अपर समाहर्त्ता रंगनाथ चौधरी, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने मंदिर परिसर का जायजा लिया. सीढ़ी का निरीक्षण किया जहां से जलाभिषेक किया जाना है. मंदिर के सुरक्षा व मेला में हर साल बढ़ रही भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
डीएम धर्मेद्र सिंह ने बताया कि मंदिर आने वाले मार्ग में परिवर्तन होगा. मंदिर की ओर आने वाले मार्ग के संकरी जगह को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. बढ़ती हुई भीड़ को देखकर संभावना जतायी जा रही है कि इस बार मंदिर में श्रद्धालु मक्खन साह चौक की ओर से आयेंगे और जलाभिषेक करते हुए पंकज मार्केट होकर निकलेंगे.