मुजफ्फरपुर : 16 जून तक इंटरमीडिएट की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन लिये जायेंगे. कोई भी छात्र परीक्षा से वंचित न रह जाये, इसकी जिम्मेवारी इंटर हाइस्कूलों व कॉलेजों को दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रशाखा पदाधिकारी ने इसके लिए डीइओ को विशेष निर्देश जारी किया है.
बोर्ड का कहना है कि निलंबित / रद्द कोटि के इंटर हाइस्कूल व कॉलेज के परीक्षार्थी, जिनका परीक्षा आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क निर्धारित शिक्षण संस्थानों से किसी कारणवश जमा नहीं कराया जा सका और परीक्षा में शामिल होने से वे वंचित रह गये थे, वैसे परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो शामिल हो सकते हैं. उन्हें उसी मान्यता प्राप्त इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों से ऑनलाइन आवेदन परीक्षा आवेदन व शुल्क जमा कराना होगा. जहां से पूर्व में सत्र 2015-17 के लिए छात्र व छात्राओं को पंजीकृत किया गया था.
वहीं, रद्द कोटि के इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों के वैसे छात्र- छात्राएं, जो इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2017 में अपने पांच वाह्य विषयों या अतिरिक्त विषयों में से किसी दो विषय में फेल हैं और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2017 में शामिल होना चाहते हैं, तो शामिल हो सकते हैं. ऐसे छात्र उसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से आॅनलाइन परीक्षा आवेदन व शुल्क जमा करायेंगे. जहां से पूर्व में उनके द्वारा परीक्षा प्रपत्र व शुल्क ऑनलाइन जमा कराया गया था.