रामनरेश मिश्रा ने बताया कि मीनापुर निवासी मोहम्मद शहीद के पुत्र ने उनके साथ मारपीट की. सूचना पर स्थानीय मुखिया नीता देवी के पति राजेश वर्मा उर्फ लाल साहब मौके पर पहुंचकर महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया व पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर बरुराज, मोतीपुर, साहेबगंज, कथैया की पुलिस मौके पर पहुंची. मोतीपुर अंचल के इंस्पेक्टर अशोक महतो भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. थानाध्ययक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जख्मी लोगों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस चौकसी बरत रही है.
Advertisement
डीजे पर नाचने को लेकर दो गुटों में मारपीट, तनाव
मोतीपुर: बरुराज थाना के मीनापुर गांव में शादी के अवसर पर ब्रह्मपूजी के लिये जाने के दौरान बज रहे डीजे पर नाचने को लेकर शनिवार की शाम दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में दो लोग जख्मी हो गये. घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच उपजे तनाव को लेकर मौके पर चार […]
मोतीपुर: बरुराज थाना के मीनापुर गांव में शादी के अवसर पर ब्रह्मपूजी के लिये जाने के दौरान बज रहे डीजे पर नाचने को लेकर शनिवार की शाम दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में दो लोग जख्मी हो गये. घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच उपजे तनाव को लेकर मौके पर चार थानों की पुलिस कैंप कर रही है. जख्मी नरेश मिश्रा व बिट्टू का इलाज स्थानीय स्तर पर हुआ.
जानकारी के अनुसार मीनापुर बंगला टोला निवासी नागेंद्र राम के पुत्र शैलेश कुमार की शनिवार को शादी थी. इसके लिये गांव की महिलाएं ब्रह्मपूजी के लिए मौना ब्रह्म स्थान गयी थीं. मौके पर डीजे बज रहा था, जिसमें नर्तकी नाच रही थी. इसी दौरान एक पक्ष के लड़कों ने डीजे बज रहे गाड़ी पर चढ़कर डांस करने लगे. इससे महिलाओं को परेशानी होने लगी. पूजा करने गयी महिलाओं ने इसका विरोध किया. इस पर डांस करने वाले लड़कों ने पिस्तौल निकालकर लहराना शुरू कर दिया. इससे महिलाएं डर गयीं व इसकी सूचना परिजनों को दी. जब परिजन पहुंचे, तो लड़कों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें बिट्टू कुमार जख्मी हो गया. इससे वहां तनाव की स्थिति हो गयी है. एक गुट के लोगों ने मीनापुर तिरहुत मुख्य नहर के पुल पर एकत्रित हो गये. वहीं पूजा करने गयी महिलाएं डर से दो घंटे तक मौना गांव में ही रुकी रहीं. रास्ते से गुजर रहे मीनापुर निवासी रामनरेश मिश्रा व सुमन को लोगों ने पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement