परिषद के अध्यक्ष विभात कुमार व महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मेयर व उप मेयर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में अपना अहम योगदान देंगे. आवश्यक नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करेंगे. साथ ही बताया कि प्रत्येक तीन माह पर परिषद नगर निगम के क्रिया कलापों की समीक्षा कर रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी. मौके पर सचिव शैलेश तिवारी, रंजीत कुमार, कमलेश कुमार, जगन्नाथ पासवान, मृत्युंजय कुमार, सुधाकर ठाकुर, विद्यानंद मिश्र, श्रीप्रकाश सिंह, संजय मिश्र, अभय चौधरी व मुकेश कुमार भी मौजूद थे.
Advertisement
जताया भरोसा, अपेक्षा के मुताबिक होगा विकास
मुजफ्फरपुर . नागरिक परिषद ने नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर व डिप्टी मेयर को बधाई देते हुए भरोसा जताया है कि नगरवासियों की आशाओं व अपेक्षाओं के अनुरूप सकारात्मक कार्य करते हुए नारकीय जीवन से निजात दिलाएंगे. परिषद की ओर से शुक्रवार की शाम होटल जेके रेजिडेंसी में पत्रकारवार्ता आयोजित था. परिषद के अध्यक्ष विभात […]
मुजफ्फरपुर . नागरिक परिषद ने नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर व डिप्टी मेयर को बधाई देते हुए भरोसा जताया है कि नगरवासियों की आशाओं व अपेक्षाओं के अनुरूप सकारात्मक कार्य करते हुए नारकीय जीवन से निजात दिलाएंगे. परिषद की ओर से शुक्रवार की शाम होटल जेके रेजिडेंसी में पत्रकारवार्ता आयोजित था.
नागरिक मोर्चा ने कहा, विकास का करेंगे समर्थन. मुजफ्फरपुर. नागरिक मोर्चा की बैठक शुक्रवार को शहीद स्मारक पर हुई, जिसमें निगम की नयी सरकार व नगर की समस्याओं पर चर्चा की गयी. सभी ने उम्मीद जतायी कि नवनिर्वाचित मेयर व उप मेयर के कार्यकाल में नगर का विकास तेजी से होगा. मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि विकास कार्यों का समर्थन करेंगे. अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि शहर का विकास हो, इसके लिए नागरिक मोर्चा ने चुनाव से पहले ही 20 दिनों तक जागरूकता अभियान चलाकर अच्छे पार्षदों को चुनने का आग्रह किया था. बैठक में स्वतंत्रता सेनानी परमेश्वरी देवी, आशा सिन्हा, डॉ हरिकिशोर सिंह, केशव मिश्र, महेंद्र श्रीवास्तव, आलोक अभिषेक, कुंदन सिंह, दीनबंधु आजाद, अंजनी पाठक, अमरजीत कुमार, रमेश मिश्र, शिवजी सहनी, जयमंगल राम, चिराग पोद्दार, रामवृक्ष राम, मदन सिंह, सोहन लाल आजाद, सतेंद्र कुमार सत्यन, रवि आनंद, अमित कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement