Advertisement
रबी व खरीफ फसलों का लागत मूल्य तय आपलोग बारिश में भीग रहे हैं, सबों को प्रणाम
मुजफ्फरपुर : आपलाेग इतनी बारिश में भीग रहे हैं. बहुत अच्छा लगा आप सभी से मिल कर. सभी को मेरा प्रणाम. उक्त बातें बाबा रामदेव ने बुधवार को भिखनपुरा में स्वागत के मौके पर कहीं. पटना से मोतिहारी जाने के क्रम में वे पांच मिनट के लिए यहां रुके थे. बारिश के बावजूद उन्होंने कार […]
मुजफ्फरपुर : आपलाेग इतनी बारिश में भीग रहे हैं. बहुत अच्छा लगा आप सभी से मिल कर. सभी को मेरा प्रणाम. उक्त बातें बाबा रामदेव ने बुधवार को भिखनपुरा में स्वागत के मौके पर कहीं.
पटना से मोतिहारी जाने के क्रम में वे पांच मिनट के लिए यहां रुके थे. बारिश के बावजूद उन्होंने कार के पायदान पर खड़े होकर लोगों का शुक्रिया अदा किया. पतंजलि योग समिति की ओर से उन्हें माला पहनाया गया व तिलक लगा कर आरती की गयी. इसके बाद बाबा रामदेव मोतिहारी की ओर प्रस्थान कर गये. इनके स्वागत में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत के करीब एक सौ कार्यकर्ता मौजूद थे.
बाबा रामदेव का स्वागत करने आये विभिन्न संगठनों के करीब एक सौ महिला-पुरुष बारिश में खड़े होकर भीगते रहे. मंडल प्रभारी सुधीर कुमार ने सभी लोगाें को कतारबद्ध किया. हालांकि, जैसे ही स्वामीजी की गाड़ी पहुंची, लोग उनसे मिलने के लिए आतुर हो गये. सुरक्षाकर्मियों ने किसी को पास नहीं आने दिया. तिलक लगाने व आरती करने तक ही दो-तीन लोग उनके पास तक पहुंच पाये. स्वागत में समिति के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, महिला जिलाध्यक्ष सुषमा बहन, नागेंद्र कुमार, अनीता, आशा सिन्हा, प्रीति, छठू सहनी, सुधा, सलोनी कुमार, नवल किशोर साह, बीएन झा, गिरीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement