Advertisement
टला हादसा: ब्रेक बाइंडिंग के कारण पहिया से निकली चिनगारी, बर्निंग ट्रेन होने से बची बिहार संपर्कक्रांति ट्रेन
मुजफ्फरपुर: दरभंगा-नयी दिल्ली (12565) बिहार संपर्क क्रांति मंगलवार को जंकशन पर बर्निंग ट्रेन होने से बच गयी. ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर सुबह साढ़े दस बजे आकर रुकी. पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन जैसे ही खुली, ब्रेक बाइंडिंग के कारण एस-11 बोगी के पहिया से चिनगारी के साथ धुआं निकलने लगा. आनन-फानन में ट्रेन […]
मुजफ्फरपुर: दरभंगा-नयी दिल्ली (12565) बिहार संपर्क क्रांति मंगलवार को जंकशन पर बर्निंग ट्रेन होने से बच गयी. ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर सुबह साढ़े दस बजे आकर रुकी. पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन जैसे ही खुली, ब्रेक बाइंडिंग के कारण एस-11 बोगी के पहिया से चिनगारी के साथ धुआं निकलने लगा. आनन-फानन में ट्रेन रोकी गयी.
गार्ड ने एसएस कार्यालय को इसकी जानकारी दी. इसके बाद इंजीनियरिंग व मैकेनिकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे. इस बीच यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. सबसे ज्यादा परेशान एस-11 बोगी में बैठे यात्री थे. हालांकि, करीब 20 मिनट तक रुकने के बाद जब इंजीनियरों ने ब्रेक बाइंडिंग को ठीक कर फीट का मेमाे दिया. इसके बाद ट्रेन सुबह करीब 10.55 बजे जंकशन से रवाना कर दी गयी.
सप्तक्रांति व जनसाधारण में चढ़ने के लिए धक्कामुक्की
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन व हावड़ा जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस मंगलवार को विलंब से खुली. करीब पंद्रह मिनट लेट सप्तक्रांति व साढ़े तीन घंटे लेट जनसाधारण एक्सप्रेस खुली. दोनों ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर लगते ही चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. आरपीएफ की तैनाती रहने के बाद भी कई यात्री यार्ड में ही पहुंच गये. सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में यात्री बड़े ही आसानी से ट्रेनों पर सवार हुए. अप एवं डाउन लाइन से यात्री ट्रैक भी पार कर रहे थे. सबसे भयावह स्थिति दोपहर के वक्त जनसाधारण एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए दिखी. लाइन नंबर पांच व सात पर काफी संख्या में यात्री बैठे थे. लाइन नंबर छह पर मालगाड़ी खड़ी थी. जान जोखिम में डाल यात्री आ जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement