मुजफ्फरपुर: एनसीटीइ से 13 बीएड कॉलेजों में सीट बढ़ोतरी के बाद विवि ने अपने स्तर से कॉलेजों की जांच शुरू कर दी है. इन कॉलेजों को एनसीटीइ की ओर से एनआेसी मिल चुका है. इनमें कुछ कॉलेज ऐसे हैं, जो नये खुले हैं. इनमें सीटों की संख्या 50 है. कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं, जिनमें पहले सीटों की संख्या 100 थी, लेकिन एनसीटीइ ने ऐसे कॉलेजों की सीटों में 50 सीट की बढ़ोतरी की है.
इसके अलावा बीए बीएड, बीएससी बीएड कोर्स को सिलेबस कमेटी ने रिजेक्ट किया है. इस कोर्स के संचालन के लिए विवि के दो प्राइवेट कॉलेजों ने आवेदन दिया था. बताया जा रहा है कि इन्हीं कॉलेजों की जांच के कारण मंगलवार को होनेवाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक रद्द कर दी गयी. कॉलेजों के निरीक्षण के बाद एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी.
छह कॉलेजों की होनी है जांच :विवि अबतक सात कॉलेजों की जांच पूरी कर जा चुका है. इनमें तीन कॉलेज नये हैं, जिन्हें एनसीटीइ ने इसी साल बीएड काेर्स के लिए मंजूरी दी है. इसके अलावा छह कॉलेज ऐसे हैं, जिनकी जांच विवि की आठ सदस्यीय कमेटी को करनी है. कमेटी में इंस्पेक्टर ऑफ साइंस, इंस्पेक्टर आॅफ आर्ट्स के अलावा, एजुकेशन डीन सहित डीएसडब्लू हैं. जिन छह कॉलेजों में विवि को जांच करनी है, उनमें तीन कॉलेज ऐसे हैं, जिनमें एनसीटीइ ने सीटें बढ़ा कर कर 150 कर दिया है.
इंस्पेक्टर ऑफ आर्ट्स डॉ रजनीश गुप्ता ने बताया कि कॉलेजों की जांच की जा रही है. जांच के बाद कॉलेज अपने स्तर से एडमिशन ले सकते हैं. इन कॉलेजों को एनसीटीइ से एनओसी मिल चुका है. विवि की टीम इन कॉलेजों में छात्रों की सुविधाओं को देख रही है.