उन्हें थाना कार्य से अलग रखा जायेगा. बता दें कि मई माह में मैठी निवासी अभिनय के जबरन शादी की बात बोल कर पुलिस ने पछियारी टोला पहुंची थी.वहां पर दुल्हन जूली व उसकी बहन की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. जिसके बाद एसएसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए बेनीबाद ओपी प्रभारी व गायघाट थानाध्यक्ष को निलंबित कर सभी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया था.
Advertisement
दुल्हन की पिटाई का मामला, आरोपित थानाध्यक्ष समेत आठ का होगा तबादला
मुजफ्फरपुर: गायघाट के पछियारी टोला में दुल्हन जूली की पिटाई के मामले में आरोपित थानाध्यक्ष राजेश चौधरी समेत आठ पुलिस पदाधिकारियों का दूसरे जिले में तबादला होगा. एसएसपी विवेक कुमार ने डीआइजी अनिल कुमार सिंह से सभी के तबादले की अनुशंसा की है. सोमवार को डीआइजी ने गायघाट थाने में तैनात रहे दारोगा रविंद्र पासवान, […]
मुजफ्फरपुर: गायघाट के पछियारी टोला में दुल्हन जूली की पिटाई के मामले में आरोपित थानाध्यक्ष राजेश चौधरी समेत आठ पुलिस पदाधिकारियों का दूसरे जिले में तबादला होगा. एसएसपी विवेक कुमार ने डीआइजी अनिल कुमार सिंह से सभी के तबादले की अनुशंसा की है. सोमवार को डीआइजी ने गायघाट थाने में तैनात रहे दारोगा रविंद्र पासवान, आरटी शर्मा सहित आठों आरोपित पदाधिकारी से अलग-अलग पूछताछ की. बताया जाता है कि मंगलवार या बुधवार को उनके दूसरे जिले में तबादले के आदेश जारी कर दिया जायेगा.
जूली के पिता का निधन
गायघाट. गायघाट पछियारी टोला में शादी के दौरान बेटी व परिवार के सदस्यों पर पुलिसिया जुल्म से आहत जूली के पिता नंदकिशोर सिंह की निधन सोमवार को हो गया. घटना के बाद से वह काेमा में थे. पिता के निधन की सूचना पर सदर अस्पताल में इलाज करा रही जूली व उसकी बहन रेखा को गांव लाया गया. जूली की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. वह बार-बार कह रही थी कि उसी के कारण पिता का निधन हुआ है. दूल्हा अभिनय भी नम आंखों से सांत्वना दे रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि नंदकिशोर सिंह की तबीयत पहले से ही खराब चल रही थी. तबीयत खराब देख कर ही मैठी निवासी अभिनय अपने परिजन को बताये बिना शादी के लिये तैयार हो गया व 25 मई की रात शादी कर ली. पुलिस ने बीमार नंदकिशोर सिंह के साथ भी बदसलूकी की थी. नवविवाहिता बेटी जूली, रेखा और बड़े बेटे की बेरहमी से पिटाई कर जेल भेजे जाने की खबर को वह बरदाश्त नहीं कर सके. शहर के एक निजी क्लिनिक में उनका इलाज चल रहा था. नाजुक स्थिति देख डॉक्टरों ने पटना ले जाने की सलाह दी. लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्हें शनिवार को घरलाया गया. परिजन पैसे के इंतजाम के बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाने की तैयारी में ही थे कि सोमवार को उनका निधन हो गया.
मंझले बेटे ने दी मुखाग्नि: नंदकिशोर सिंह के बड़े बेटे निवास सिंह को जमानत नहीं मिलने की वजह से मंझले बेटे कन्हैया सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी. ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय पुलिस पर जिला प्रशासन ने विभागीय कार्रवाई कर न्याय दिलाने का प्रयास किया है. लेकिन तब तक पीड़ित दूल्हन को न्याय नहीं मिलेगा, जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर अापराधिक मुकदमा दर्ज नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement