22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधीक्षण अभियंता का पद खाली, अटक सकती है 2.23 करोड़ की योजना

मुंगेर शहर में एक तरफ विकास योजनाओं को रफ्तार पकड़ाने का दबाव है.

मुंगेर. मुंगेर शहर में एक तरफ विकास योजनाओं को रफ्तार पकड़ाने का दबाव है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम मुंगेर में अधीक्षण अभियंता का पद एक माह से रिक्त रहने से नगर सरकार की 2 करोड़ 23 लाख 54 हजार 300 के विकास योजना पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. क्योंकि 25 लाख से अधिक की योजना का टेंडर फाइनल करने का अधिकार अधीक्षण अभियंता का ही होता है. विदित हो कि निगम के अधीक्षण अभियंता कमल किशोर प्रसाद का पिछले माह ही सरकार ने तबादला कर दिया था. लेकिन यहां किसी को पदस्थापित नहीं किया गया है.

चार नालों का होना है निर्माण

नगर निगम मुंगेर कार्यालय की ओर से ई-टेंडर अल्पकालीन पुनर्निविदा निकाली गयी है. आमंत्रण सूचना संख्या 1/2024-25 है. यह शहर के चार नालों के निर्माण को लेकर निकाली गयी है. इनका निर्माण 15वें वित्त मद से होना है. इस पर कुल 2 करोड़ 23 लाख 54 हजार 300 रुपये खर्च किये जायेंगे. जिन नालों का निर्माण होना है उसमें वार्ड संख्या-21 पूरबसराय कमेला में जवाहर कुमार के घर से मो मनतसीर आलम के घर तक नाला का निर्माण होना है, जिसकी प्राक्कलित राशि 57 लाख 68 हजार रुपये है. जबकि ग्रुप संख्या -2 में वार्ड संख्या-16 माधोपुर दशभुजी स्थान के पास बड़ा नाला से कठपुलवा गणेश जी मंदिर तक नाला का निर्माण होना है. इसकी प्राक्कलित राशि 32 लाख 37 हजार 100 रुपये है. वहीं ग्रुप संख्या -3 में निगम क्षेत्र के हजरतगंज चौक से खानकाह मोड़ पुल तक नाला का निर्माण किया जाना है. इसकी प्राक्कलित राशि 73 लाख 27 हजार 300 रुपये है. जबकि ग्रुप संख्या -4 में निगम क्षेत्र के चुआबाग पुल से नयाटोला सीताराम पासवान के घर तक नाला का निर्माण करना है. इसकी प्राक्कलित राशि 60 लाख 21 हजार 900 रुपये है.

19 अगस्त को निविदा होगी फाइनल

नगर निगम मुंगेर कार्यालय की ओर से ई-टेंडर अल्पकालीन पुनर्निविदा आमंत्रण सूचना संख्या 1/2024-25 निकाली गयी है. 10 से 16 अगस्त तक टेंडर कागजात अपलोड करने की तिथि है. जबकि प्री बिड मीटिंग 12 अगस्त को होगी. जबकि 17 अगस्त को संवेदक द्वारा निविदा अपलोड करने की अंतिम तिथि निर्धारित है. तकनीकी निविदा खोलने की तिथि 19 अगस्त तय की गयी है. इसमें नगर निगम मुंगेर में अधीक्षण अभियंता नहीं रहने से बाधा उत्पन्न हो सकती है. क्योंकि 25 लाख से ऊपर का टेंडर फाइनल करने का अधिकार अधीक्षण अभियंता है. जबकि यहां एक माह से यह पद रिक्त पड़ा हुआ है. जानकार बताते हैं कि निविदा खुलने की अंतिम तिथि तक अगर अधीक्षक अभियंता की यहां तैनाती नहीं होती है, तो निविदा फाइनल नहीं हो सकेगी. ऐसी स्थिति में बीडरों की सहमति से 120 दिन तक उक्त निविदा को यथावत रखा जा सकता है. लेकिन उसके बाद भी निविदा फाइनल नहीं होती है, तो वह रद्द हो जायेगी.

कहते हैं नगर आयुक्त

15वें वित्त मद के 2 करोड़ 23 लाख 54 हजार 300 रुपये से शहर में चार नाला निर्माण के लिए ई-टेंडर अल्पकालीन पुनर्निविदा निकाली गयी है. निविदा खुलने की तिथि 19 अगस्त है. लेकिन यहां अधीक्षण अभियंता का पद पिछले एक माह से रिक्त पड़ा है. अगर उस समय तक इनकी प्रतिनियुक्ति नहीं होती है, तो योजना अटक सकती है.

-निखिल धनराज, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें