10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति सहित कई अन्य समस्याओं को लेकर प्राप्त आवेदन पर राजभवन ने भेजा पत्र

प्रोन्नति सहित कई अन्य समस्याओं को लेकर प्राप्त आवेदन पर राजभवन द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव को पत्र भेजा गया है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. प्रोन्नति सहित कई अन्य समस्याओं को लेकर प्राप्त आवेदन पर राजभवन द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव को पत्र भेजा गया है. जिसमें इन मामलों पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करते हुये राजभवन और संबंधित आवेदनकर्ता को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. राज्यपाल के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा कुल 8 मामलों के लिये प्राप्त आवेदन के आधार पर विश्वविद्यालय को 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें प्रोन्नति मामले को लेकर दो शिक्षकों के आवेदन भी शामिल हैं. पत्र में डॉ चंदनचंद्र कुमार तथा डॉ मनोज कुमार मंडल द्वारा प्रोन्नति के संबंध में राजभवन को पत्र भेजा गया था. जिसपर भी कुलपति एवं कुलसचिव को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जबकि पत्र में अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान, अनुकंपा पर नियुक्ति, एसजीएसएम कॉलेज, शेखपुरा में प्रभारी प्राचार्य से अपदस्थ करने आदि को मामले पर भी 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करते हुये राजभवन तथा संबंधित आवेदनकर्ता को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें