23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोबर आपको बनाएगा धनवान ! जमालपुर में गोबर-धन योजना की शुरूआत की जाएगी, जानें आम लोगों को क्या लाभ मिलेगा

जमालपुर में केंद्र सरकार की गोबर-धन योजना को जल्द ही शुरू किया जाएगा. योजना के अंतर्गत पंचायत क्षेत्र के पशु पालकों से गोबर की खरीद की जायेगी और उसे गोबर गैस संयंत्र से खाना पकाने के लिए गैस की आपूर्ति की जायेगी.

Bihar news: जमालपुर प्रखंड में जिला की पहली गोबर-धन योजना  आरंभ होने जा रही है. यह योजना लोगों को जहां गोबर गैस की सुविधा उपलब्ध करायेगी. वहीं स्थानीय किसानों को सस्ते दर पर खाद की भी आपूर्ति करेगी. केंद्र सरकार की गोवर्धन योजना को लागू करने वाला जमालपुर प्रखंड बिहार प्रदेश का चौथा प्रखंड बन जायेगा.

पशु पालकों से गोबर की खरीद की जायेगी

बताया गया कि जमालपुर प्रखंड के इटहरी ग्राम पंचायत में केंद्र सरकार की गोबर-धन योजना  को लागू किया जाना है. इस योजना के अंतर्गत पंचायत क्षेत्र के पशु पालकों से गोबर की खरीद की जायेगी और उसे गोबर गैस संयंत्र से खाना पकाने के लिए गैस की आपूर्ति की जायेगी. इतना ही नहीं गोबर के बचे हुए अपशिष्ट का उपयोग स्थानीय किसानों को देकर खाद के रूप में किया जायेगा.

50 लाख रुपए की लागत से होगा संयंत्र की स्थापना

बताया गया कि गोवर्धन योजना के तहत लगभग 50 लाख रुपए की लागत से संयंत्र की स्थापना की जायेगी. इस संयंत्र के परिचालन में महिला स्वयं सहायता समूह को प्राथमिकता दी जायेगी. पंचायत के जिस मोहल्ले में इस संयंत्र की स्थापना की जायेगी. वहां कम से कम डेढ़ सौ परिवार होंगे.

पाइप लाइन से की जाएगी गैस की आपूर्ति

चयनित गांव में बायोगैस तैयार किया जायेगा और इसके लिये स्थापित संयंत्र से पाइप लाइन के सहारे लोगों को खाना पकाने के लिये बायोगैस की आपूर्ति की जायेगी. इस योजना का दोहरा लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. एक और जहां लकड़ी और पारंपरिक ईंधन की बचत होगी. वहीं दूसरी ओर कम दामों पर खाद की आपूर्ति भी की जायेगी.

कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी

प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर ने बताया कि गोबर धन योजना के तहत पशुधन की बहुलता वाले क्षेत्र में बायोगैस संयंत्र की स्थापना की जायेगी. जिस पर लगभग 50 लाख रुपए की लागत आयेगी. जमालपुर प्रखंड के इटहरी पंचायत को इस योजना में शामिल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें