सौगात. सीएम ने तारापुर के 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया लोकार्पण
Advertisement
जरूरत भर ही जलायें बिजली
सौगात. सीएम ने तारापुर के 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सचिवालय संवाद कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के तारापुर में 29.64 करोड़ की लागत से बने 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन व संबंधित संचरण लाइन का लोकार्पण किया. इसके साथ ही मुंगेर शहर […]
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सचिवालय संवाद कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के तारापुर में 29.64 करोड़ की लागत से बने 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन व संबंधित संचरण लाइन का लोकार्पण किया. इसके साथ ही मुंगेर शहर के लाल दरवाजा, संग्रामपुर के रामपुर, धरहरा के सखौल व खड़गपुर के डोंडा कठोन में विद्युत शक्ति उपकेंद्र का भी शिलान्यास किया.
मुंगेर : वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली पैदा करने में खपत होने वाले कोयले और इसके कारण पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभावों यथा क्लाइमेटचेंज की चर्चा करते हुए लोगों से मात्र जरूरत भर बिजली खपत करने तथा अनावश्यक बिजली बर्बाद नहीं करने की अपील की. साथ ही अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से विद्युत खपत करने वाले उपकरणों के इस्तेमाल पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिये.
उन्होंने बिजली बोर्ड के विघटन और बिजली कम्पनियों की स्थापना के साथ ही बिजली उत्पादन, वितरण, संचरण, बिलिंग और कलेक्सन के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की.
मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के प्रारम्भ में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और बिहार राज्य विद्युत कम्पनी के अध्यक्ष प्रत्यय अमृत ने स्वागत भाषण किया. जबकि दक्षिण बिहार विद्युत कम्पनी के प्रबंध निदेशक आर लक्ष्मणन ने धन्यवाद ज्ञापित किया. वीसी में मुंगेर से जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, विधायक विजय कुमार विजय, जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक केके उपाध्याय, विद्युत कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने लोगों से की आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करने की अपील
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement